एशियन कबड्डी चैंपियनशिप के लिए हुई टीम की घोषणा

ईरान में खेली जाने वाली एशियन कबड्डी चैंपियनशिप के लिए भारतीय कबड्डी फेडरेशन ऑफ़ इंडिया ने महिला और पुरुष टीम की घोषणा कर दी है. दोनों ही टीमों के लिए 14-14 खिलाड़ियों का चयन किया गया है. यह स्पर्धा 23 से 26 नवम्बर तक ईरान में खेली जाएगी. पुरुष कबड्डी टीम के कप्तान के तौर पर अजय ठाकुर को चुना गया है वही अभिलाषा म्हात्रे को महिला टीम की कप्तान के तौर पर चुना जायेगा. खास बात तो ये है कि भारत के स्टार प्लेयर अनूप यादव को इस बार टीम में जगह नहीं मिल पाई है.

कुछ दिनों पहले ही प्रो कबड्डी लीग में खेले अनूप इस समय बिलकुल फिट है बावजुद इसके उन्हें टीम में जगह नहीं मिल पाई है. और उन्हें टीम में क्यों नहीं चुना गया है अब तक इसकी वजह कुछ साफ़ नहीं हो पाई है. वही पुरुष टीम में हरियाणा के सुरजीत को उप कप्तान की जगह मिली है. वही टीम में हरियाणा के ही दीपक हुड्डा व महेंद्र सिह ढाका, मनिंद्र सिह, मोहित छिल्लर, नितिन तोमर, प्रदीप नरवाल, राहुल चौधरी, रोहित कुमार, सचिन, विशाल भारद्वाज, संदीप नरवाल और सुरेंद्र नाडा शामिल है.

अगर महिला टीम की बात की जाये तो हरियाणा की ही प्रियंका को महिला टीम में उपकप्तान के तौर पर जगह मिली है. इसके साथ ही टीम में कंचन ज्योति दीक्षित, कविता, मनप्रीत कौर, मारिया मोनिका, हरियाणा की पायल चौधरी, प्रियंका नेगी, रणदीप कौर खेड़ा, रितू, हरियाणा की साक्षी कुमारी, सायली उदय जाधव, शमा परवीन, सोनिया शामिल हैं. पुरुष कबड्डी टीम के कोच रामबीर सिह खोकर है. और महिला टीम की कोच बनानी साहा है.

न्यूज़ ट्रैक पर हम आपके लिए लाये है ताज़ा खेल समाचार आपके पसंदीदा खिलाडी के बारे में

वीवीएस लक्ष्मण ने की अपने टेस्ट ड्रीम टीम की घोषणा

साधारण परिवार के आकाश ने जड़ा था रिकॉर्ड, जहीर के है फैन

भारत-श्रीलंका टेस्ट मैच में श्रीलंकाई बैट्समैन ने की खुलेआम चीटिंग

 

Related News