इंदौर/ब्यूरो। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद इंदौर महानगर द्वारा नगर में स्थित SGSITS कॉलेज में छात्र-उद्घोष कार्यक्रम रखा गया। जिसमें अभाविप इंदौर महानगर की नवीन कार्यकारिणी की घोषणा हुई। जिसमे डॉ. पुनीत कुमार द्विवेदी पुनः अध्यक्ष के रूप में निर्वाचित हुए एवं सार्थक जैन को महानगर मंत्री निर्वाचित किया गया। अभाविप इंदौर महानगर द्वारा आयोजित इस छात्र-उद्घोष कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में अभाविप के राष्ट्रीय सह-संगठन मंत्री श्री प्रफुल्ल अकांत, प्रांत-अध्यक्ष योगेश रघुवंशी ,प्रांत-मंत्री घनश्याम चौहान आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम की शुरुआत परिषद गीत से हुई जिसके पश्चात अतिथि द्वारा स्वामी विवेकानंद व मां सरस्वती के सामने द्वीप प्रज्वलित किया गया।जिसके बाद महानगर अध्यक्ष डॉ. पुनीत द्विवेदी जी द्वारा स्वागत भाषण दिया व महानगर मंत्री लक्की आदिवाल द्वारा विगत एक वर्ष का मंत्री प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया। इसके बाद कार्यकारिणी भंग करने की घोषणा हुई। निर्वाचन अधिकारी डॉ. जितेंद्र तलरेजा जी द्वारा नवीन महानगर अध्यक्ष डॉ.पुनीत कुमार द्विवेदी व महानगर मंत्री सार्थक जैन के नामों की घोषणा हुई। इसके पश्चात कार्यक्रम के मुख्य वक्ता प्रफुल अकांत ने अपना विषय रखा। जिसमें उन्होंने युवा व विद्यार्थियों को गुलाम भारत से यशश्वी भारत की ओर बढ़ते कदमों का उल्लेख किया। श्री प्रफुल्ल आकांत जी ने यह भी बताया कि ABVP ईर्ष्या को स्थान नहीं देती और यही एबीवीपी की सही पहचान है। यही भारत की पहचान है। प्रफुल्ल ने अपने समाज में कुरीतियों को समाप्त करके अच्छाई को स्थापित करने की बात कही। साथ ही युवाओं को आत्मनिर्भर होने के लिए प्रेरित करते हुए भाषण समाप्त किया। जिसके बाद नव निर्वाचित महानगर अध्यक्ष डॉ. पुनीत कुमार द्विवेदी द्वारा इंदौर महानगर की संपूर्ण कार्यकारिणी की घोषणा हुई। उक्त कार्यकारिणी में- रोहित मालवीय, देवेंद्र यादव, अमन शर्मा, दामिनी बिरथरे, व अनुज शुक्ला को महा नगर सह मंत्री बनाया वही रितेश पटेल, आयुष पाठक, हर्ष गंगवाल ,पुनीत गुंजाल को भाग संयोजक की ज़िम्मेदारी दी, साथ ही आयाम , कार्य , गतिविधि के के दायित्व भी दिए गये। मंच का संचालन यज्ञेश यादव जी ने किया व आभार नव निर्वाचित महानगर मंत्री सार्थक जैन ने ज्ञापित किया। सेवा पखवाड़े के अंतर्गत भाजपा ने चलाया घर-घर जागरूकता अभियान भारत की भूमि परमात्मा पैदा करती है-महामंडलेश्वर स्वामी अवधेशानंद गिरि टीवी एक्ट्रेस सारिका दीक्षित पहुंची इंदौर, कही ये बड़ी बात