हॉकी इंडिया ने 13 नवंबर से बेंगलुरु में होने वाले जूनियर पुरुष राष्ट्रीय प्रशिक्षण शिविर के लिए 33 संभावित नामों की घोषित कर दी है. ये सभी खिलाड़ी 23 दिसंबर तक कोच जूड फेलिक्स की निगरानी में प्रशिक्षण लेंगे. बता दें कि इस शिविर के लिए चुने गए खिलाड़ियों में मलेशिया में हुई सुल्तान ऑफ जोहोर कप में कांस्य पदक जीतने वाली टीम के भी 18 सदस्य शमिल किए गए है. इन खिलाडियों के नाम इस प्रकार है मनदीप मोर, प्रताप लाकड़ा, पंकज रजक, हरमनजीत सिंह, विशाल सिंह, रोशन कुमार, दिलप्रीत सिंह, मनिंदर सिंह, संजय, सेंथामिज, शंकर, अभिषेक, विशाल अंतिल, वरिंदर सिंह, विवेक प्रसाद, सुमन बेक, सुखजीत सिंह, रबीचंद्र मोइरंग्थेम और शिलानंद लाकड़ा. गौरतलब है कि इस टूर्नामेंट में टीम का प्रदर्शन लाजवाब रहा था और उन्होंने कुल 35 गोल किए थे. इस मौके पर कोच फेलिक्स ने कहा कि, 'टीम में ये खिलाड़ी मलेशिया में एक साथ पहली बार खेले थे जिसे देखकर मुझे लगता है टीम ने आशाजनक प्रदर्शन किया था. मैं इन 33 खिलाडिय़ों के दल में बहुत प्रतिभा देख रहा हूं'. संभावित खिलाड़ियों के नाम इस प्रकार है संभावित खिलाड़ी : गोलकीपर : पंकज कुमार, तनुज गुलिया, प्रशांत कुमार चौहान, एएस सेंटामिज अरासु. डिफेंडर : सुमन बेक, हरमनजीत सिंह, मनदीप मोर, मुहम्मद फराज, प्रिंस, प्रताप लाकड़ा. मिडफील्डर : वरिंदर सिंह, सनी मलिक, विशाल अंतिल, यशदीप सिवाच, विशाल सिंह, विवेक सागर प्रसाद, अक्षय अवस्थी, सुखजीत सिंह, रबीचंद्र सिंह मोइरंग्थेम, दीनाचंद्र सिंह मोइरंग्थेम. फारवर्ड : शैलानंद लाकड़ा, जय प्रकाश पटेल, दिलप्रीत सिंह, मुहम्मद सैफ खान, रोशन कुमार, अभिषेक, शिवम आनंद, राहुल कुमार राजभर, मुहम्मद अलीशान, संजय, मनिंदर सिंह, राहुल, आनंद कुमार. फुटबॉल विश्वकप के प्लेऑफ मुकाबले में इटली को लगा बड़ा झटका ICC ने किया ट्विटर का धन्यवाद आठ साल बाद रिंग में वापसी करने जा रहे सुशील कुमार