लालू को एक और झटका

रांची: बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव कि जमानत की अर्जी को आज कोर्ट ने ठुकरा दिया है. सीबीआइ की विशेष कोर्ट में पेश हुए लालू ने कोर्ट के बाहर आते ही कहा कि देश की स्थिति ठीक नहीं है, सभी बैंक खाली हो रहे हैं, कहा जा रहा है कि पैसे बैंक के बाहर रखेंगे तो नरेंद्र मोदी ले लेंगे और बैंक में रखेंगे तो नीरव मोदी ले लेंगे. उन्होंने कहा नौजवान मारा-मारा फिर रहा है, भर्ती नहीं हो रहा है, केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए पीएनबी घोटाले के बारे में कहा कि अभी और घपला निकलने वाला है, वह जेल में बंद हैं और ये लोग चुनाव लड़ रहे हैं.

इससे पहले लालू प्रसाद ने कोर्ट में कहा कि सर, सीबीआइ अगर-मगर कर रही है, अभियोजन पर कुछ है ही नहीं, सर, आप सारा केस समझ गए हैं, जस्टिस कीजिएगा, गलती नहीं कीजिएगा, इस पर जज ने कहा कि हम लोगों से गलती नहीं होगी, होगी तो हाई कोर्ट सुधार देगा. लालू ने कहा कि पहले आप हैं सर, तब न हाई कोर्ट, हम लोगों को उम्मीद है कि आप गलती नहीं कीजिएगा.

गौरतलब है कि लालू प्रसाद यादव चारा घोटाले मामलों में इन दिनों सजा काट रहे है और झारखण्ड की रांची जेल में कैद है.

बड़ा बयान: मोदी बगुले के भेष में काग बनकर बैठे हैं

तेज प्रताप के सरकारी बंगले में घुसा भूत

तेजस्वी ने कहां, भूल मन की बात कर नीरव की बात

 

Related News