नितीश कुमार को एक और झटका, JDU की दिग्गज नेता मीना सिंह ने थामा भाजपा का दामन

पटना: बिहार के सीएम नितीश कुमार की पार्टी जनता दल यूनाइटेड (JDU) को एक बार फिर बड़ा झटका लगा है। JDU से दो बार सांसद रहे चुकीं मीना सिंह ने भाजपा ज्वाइन कर ली है। इससे पहले नीतीश कुमार के बेहद करीबी माने जाने वाले उपेंद्र कुशवाह भी JDU को अलविदा कह चुके हैं। उपेंद्र कुशवाह ने नई पार्टी राष्ट्रीय लोक जनता दल (RLJD) का गठन किया है।

मीना सिंह ने रविवार (12 मार्च) को केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय, बिहार इकाई के प्रमुख संजय जायसवाल और पार्टी नेता सम्राट चौधरी की मौजूदगी में भाजपा का दामन थाम लिया। पटना स्थित बापू सभागार में एक कार्यक्रम में उनके बेटे विशाल सिंह भी समर्थकों के साथ भाजपा का दामन थाम लिया। JDU छोड़कर भाजपा में शामिल हुईं मीना सिंह की भोजपुर और रोहतास जिले में अच्छी खासी पकड़ है। 

मीना सिंह को यहां के प्रभावशाली नेता के रूप में देखा जाता है। मीना सिंह का JDU से जाना नीतीश कुमार के लिए भोजपुर, रोहतास, बक्सर और कैमूर जिलों के भोजपुरी बेल्ट में एक तगड़ा झटका हो सकता है। वह इन जिलों में सवर्णो के बीच एक बड़ी नेता हैं। बता दें कि इससे पहले उपेंद्र कुशवाहा और आर.सी.पी. सिंह भी JDU से किनारा कर चुके हैं।

TMC नेता साकेत गोखले की गिरफ़्तारी मामले में सुप्रीम कोर्ट ने गुजरात सरकार से माँगा जवाब

भैरवगढ़ सेंट्रल जेल में करोड़ों का PF घोटाला, कर्मचारियों के अकाउंट से गायब हुए रुपए

'मोदी तानाशाह, लोकतंत्र को कुचल रही भाजपा..', राहुल के बचाव में खड़गे का वार

 

Related News