मर्सिडीज बेंज की एक और पेशकश

शानदार और बेमिसाल लक्जरी कारों की निर्माता  मर्सिडीज बेंज जीएलसी फेसलिफ्ट का प्रोटोटाइप मॉडल की टेस्टिंग कर रही है और उससे जुड़ी खबर हम आपके लिए लाये है. इस शानदार कार की खास बातें- 

 -यह मॉडल राइट-हैंड-ड्राइव वर्जन है और यह एक्सपोर्ट यूनिट है,  -बॉडी हल्की ढंकी हुई है और फेस पूरी तरह नजर आ रहा है - इस एसयूवी को 2018 के अंत तक या फिर 2019 की शुरुआत में लॉन्च किया जा सकता है  -मर्सिडीज बेंज GLC SUV को सबसे पहले 2015 में पेश किया गया था, वहीं इस एसयूवी को भारतीय बाजार में जून 2016 में लॉन्च किया गया था -इसके साथ ही मर्सिडीज ने अपनी जीएलसी के प्रि-प्रोडक्शन वर्जन को भी पेश किया था 

-एफ-सेल यानी जीएलसी फ्यूल सेल कंपनी की फ्यूल सेल पावर्ड लग्जरी क्रॉसओवर होगी जो कि बैटरी के लिए प्लग इन चार्ज सुविधा भी दी जाएगी -टेस्टिंग के दौरान देखी गई नई जीएलसी के बंपर और ग्रिल साफ दिखाई नहीं दे रही लेकिन इसमें रिवाइज्ड फ्रंट एंड के साथ कुछ कॉस्मैटिक बदलाव किए गए हैं - हैडलाइट्स भी ज्यादा ढंकी हुई नहीं है जिससे पता चल रहा है फेसलिफ्ट मॉडल रिवाइज्ड डिजाइन के साथ आएगा जो कि जीएलएस एफ-सेल से अलग होगा - रियर सेक्शन की बात करें तो कार में साफी कुछ मौजूदा जीएलसी मॉडल जैसा ही है -फाइनल प्रोडक्शन वर्जन एसयूवी में कई और बदलाव देखने को मिल सकते हैं -मर्सिडीज बेंज जीएलसी की तस्वीरों में केबिन में स्नीक-पीक दिया गया है - कार के इंटीरियर की बात करें तो इसमें फीचर्स के तौर पर नया 12.3 इंच डिजिटल ड्राइवर डिसप्ले और बड़ा 10.25 इंच इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है -इंजन और दूसरे टेक्नीकल स्पेसिफिकेशन्स की जानकारी नहीं मिल पाई है, लेकिन जल्द ही सभी जानकारियां आपके सामने होंगी  -मर्सिडीज-बेंज GLC फेसलिफ्ट का मुकाबला BMW xDrive 20d से है 

क्रॉस ओवर सेगमेंट में मर्सिडीज की एंट्री

जानिए टच स्क्रीन स्कूटर के बारे में

बीजिंग मोटर शो में पिनिनफैरिना K350 इलेक्ट्रिक कॉन्सेप्ट हुई बेपर्दा

 

Related News