आप पर एक और नई मुसीबत, केंद्र ने माँगा 2 करोड़ के चंदे का स्रोत

नई दिल्ली. आम आदमी पार्टी की सितारे गर्दिश में है. पहले एमसीडी चुनाव में हर उसके बाद कपिल मिश्रा क़े आरोप. घोटालो क़े इन आरोपों क़े बीच आम आदमी पार्टी पर एक और संकट का बादल मंडराया है. सूत्रों से मिली जानकारी क़े अनुसार, आम आदमी पार्टी को 2015 में जो 2 करोड़ चंदे क़े रूप में मिले थे, उसे लेकर वह अब तक चंदे क़े स्रोत को बता नहीं पाई है.

बीते सप्ताह ही गृह मंत्रालय ने आप पार्टी को विदेशो से प्राप्त चंदे का विवरण देने को कहा था. बता दे कि मंत्रालय की ओर से विदेशी सहायता नियमन कानून 2010 एफसीआरए के तहत नोटिस जारी कर अलग-अलग देशो से मिले चंदे का विवरण माँगा गया था. इस विवरण को देने के लिए आप पार्टी को मंत्रालय ने 16 मई तक समय दिया था. चंदे के विवरण वाली बात पर केजरीवाल का आरोप है कि केंद्र सरकार अवैध चंदा का आरोप लगाकर उनकी पार्टी को बदनाम कर रही है. 

बता दे कि आप पार्टी में फ़िलहाल कपिल मिश्रा के आरोपों के कारण हलचल मची हुई है. कपिल मिश्रा ने कहा था कि दिल्ली के छतरपुर इलाके में सत्येंद्र जैन ने केजरीवाल के साढ़ू को सात एकड़ की जमीन दिलाई थी. अरविन्द केजरीवाल ने मेरे सामने अपने घर के अंदर सत्येंद्र जैन से दो करोड़ रूपये लिए.

ये भी पढ़े 

CBI की शरण में कपिल मिश्रा, कहा : केजरीवाल से लड़ना सीखा है रुकुंगा नहीं

अब पंजाब में भगवंत मान को लेकर AAP में गहराया विवाद

मनोज तिवारी ने की AAP की मान्यता रद्द करने की मांग, आज चुनाव आयोग पहुंचेगी भाजपा

 

Related News