ज्ञानवापी मस्जिद में मिला एक और कमरा, पश्चिमी दीवार से जुड़ा ताला भी खुला

वाराणसी: उत्तर प्रदेश के वाराणसी के श्रृंगार गौरी विवाद में ज्ञानवापी मस्जिद का सर्वे हो रहा है। सिविल जज सीनियर डिवीजन की अदालत के आदेश पर हो रहे सर्वे के लिए वादी तथा प्रतिवादी पक्ष के साथ ही अदालत की तरफ से नियुक्त प्रतिनिधियों का दल ज्ञानवापी मस्जिद पहुंच गई है। अधिवक्ता कमिश्नर को बदलने की मांग अदालत से खारिज किए जाने के बाद सर्वे का आज दूसरा दिन है।

वही फिलहाल ज्ञानवापी मस्जिद के सर्वे में किसी प्रकार की कोई अड़चन नहीं आ रही। अदालत के निर्देश पर कमीशन की कार्यवाही शांतिपूर्ण तरीके से चल रहा है। मीडिया से चर्चा में विशेष अधिवक्ता कमिश्नर विशाल सिंह ने ये दावा किया है। उन्होंने कहा कि रिपोर्ट गोपनीय है। वहीं, मुस्लिम पक्ष के अधिवक्ता ने कहा कि प्रशासन भी पूरा सहयोग कर रहा है। हर कोई सर्वे में मदद कर रहा है।

वही ताजा खबर सामने आ रही है कि सर्वे के चलते ज्ञानवापी मस्जिद में एक और कमरा मिला है। कहा जा रहा है कि इस कमरे में मलबा भरा हुआ है। इस कमरे की सफाई कराकर इसका भी सर्वे आज हो सकता है। गुंबद का सर्वे पूरा कर लिया गया है। आज चौथा ताला खोला गया। जिस दरवाजे का यह ताला खोला गया, वो दरवाजा ज्ञानवापी मस्जिद के पीछे पश्चिमी दीवार पर है। कहा जाता है कि यह दरवाजा साढ़े 3 फीट का है, जिसके माध्यम से गुंबद तक जाया जा सकता है। आज ठीक 8:00 बजे जब यह सर्वे आरम्भ हुआ तो मुस्लिम पक्ष ने यह छोटा दरवाजा खोला तथा इसके बाद सर्वे के लिए टीम गुंबद के समीप पहुंची। यह दरवाजा हमेशा बंद रहता है किन्तु आज इसे खोला गया।  

डेविस कप के फाइनल में इंडोनेशिया के विरुद्ध खेलेगा भारत

आईएमडी ने केरल और लक्षद्वीप के लिए बारिश की चेतावनी जारी की

दिल्ली-पंजाब सहित इन राज्यों में पड़ेगी गर्मी की मार, इन जगहों के लिए जारी हुआ रेड अलर्ट

Related News