इंदौर : देश में शांति का टापू समझे जाने वाले मध्यप्रदेश में भी अब आतंकी गतिविधियां बढ़ गई है और आतंकी पकडे जाने लगे हैं. महाराष्ट्र एटीएस ने इंदौर के खजराना इलाके की खिजराबाद कालोनी से एक आतंकी को देर रात गिरफ्तार किया तो सभी चौंक गए. यह आतंकी अपनी बहन के घर में छिपा था. वर्ष 2016 के देशद्रोह की गतिविधियों में शामिल एक अपराध में जादिल परवेज को हिरासत में लिया गया है. पकड़ा गया जादिल कुख्यात सिमी आतंकी आमीन परवेज का भाई है. उल्लेखनीय है कि आतंकी गतिविधियो के कारण आमीन परवेज अभी जेल में बन्द है. फिलहाल ATS जादिल को क्राइम ब्रांच के दफ्तर ले जाकर कर पूछताछ कर रही है. दरअसल हुआ यूँ कि मुंबई में रहने वाला तबरेज नाम का एक शख्स अपने परिवार को छोड़कर बाहर चला गया तो तबरेज के पिता को शंका हुई कि उनका बेटा ISIS से संपर्क में है, तो पिता ने ही तबरेज के ख़िलाफ़ मुंबई ATS को शिकायत की. ATS ने उसके खिलाफ मामला दर्ज कर ATS ने जब तबरेज के फ़ेसबुक की जांच की तो उसमें जादिल परवेज़ के साथ चैट मिली. इसी आधार पर जादिल को ATS ने इंदौर के खजराना से हिरासत में लिया है. ये भी पढ़े - बारामुला में 2 आतंकवादी ढेर, आतंकियों के वाहन पर सेना ने किया हमला धर्म के नाम पर आतंक फ़ैलाने वालों की संयुक्त निंदा की