लखनऊ में ATS के हत्थे चढ़ा एक और आतंकी

लखनऊ : उत्तर प्रदेश जहाँ जुर्म के लिए प्रसिद्ध होता जा रहा है वहीँ उत्तर प्रदेश से लगातार आतंकियों की भी गिरफ्तारियां हो रही हैं, आये दिन उत्तर प्रदेश से आतंकियों को पकड़ा जा रहा है. अभी एक खबर सामने आई है जिसमे कश्मीर में कई आतंकी घटनाओ को अंजाम देने वाले एक संदिग्ध आतंकी को उत्तर प्रदेश की ATS ने हिरासत में ले लिया है. सोमवार 5 फ़रवरी 2018 को एटीएस ने लखनऊ से एक आतंकी शेख अली अकबर को गिरफ्तार किया.

एटीएस ने जानकारी देते हुए बताया कि पकड़ा गया आतंकी बांदीपुरा, कश्मीर में गिरफ्तार 4 आतंकियों का सहयोगी है. वहीँ एटीएस ने बताया कि इस बारे में खूफिया जानकारी मिली थी, जिसके बाद एटीएस ने शेख अली अकबर को पूछताछ के बाद हिरासत में लिया. पूछताछ में शेख अली अकबर ने बताया कि वह गाजीपुर का रहने वाला है, और कश्मीर से गिरफ्तार किये गए 4 आतंकियों से उसके तार जुड़े हुए हैं.

कश्मीर से पकड़े गए चारों आतंकियों से जब पूछताछ की गई थी तब उन्होंने शेख अली अकबर को अपने ग्रुप का सदस्य बताया था तभी से एटीएस की टीम शेख अली अकबर की तलाश कर रही थी. वहीँ शेख अली अकबर ने जानकारी में बताया कि वह इन आतंकियों से व्हाट्सएप के जरिये कॉल पर बात करता था और सभी जानकारी भी उसी के जरिये प्राप्त करता था. वहीँ शेख अली अकबर के मोबाइल से जिहादी वीडियो भी बरामद हुए है जो शेख अली अकबर आतंकियों को भेजा करता था.

लालकिले पर हमले का मास्टरमाइंड गिरफ्तार

आतंकी मन्नान वानी पर खुद की मेहरबानी

बारामूला से सेना ने पकड़ा 2 पाकिस्तानी प्रशिक्षित आतंकवादियों को

Related News