उद्धव की पार्टी का एक और विकेट गिरा! मनीषा-विप्लब के बाद अब शिंदे गुट में शामिल हुईं तीसरी MLC नीलम गोरे

मुंबई: महाराष्ट्र की राजनीति में बीते कुछ दिनों से भारी उथलपुथल देखने को मिल रही है। पहले तो अजित पवार ने अपने चाचा शरद पवार को बड़ा झटका देते हुए राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) को तोड़ दिया और शिंदे सरकार में डिप्टी सीएम बनकर बैठ गए। वहीं, एकनाथ शिंदे के हाथों ऐसे ही दो फाड़ का शिकार हो चुकी शिवसेना (UBT) को एक और बड़ा झटका लगा है। 

दरअसल, उद्धव की पार्टी की नेता और विधान परिषद की उपसभापति नीलम गोरे ने सीएम एकनाथ शिंदे और डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस की उपस्थिति में शिवसेना (शिंदे गुट) का दामन थाम लिया है। सीएम शिंदे ने भगवा शॉल ओढ़ाकर नीलम का पार्टी में स्वागत किया। इस दौरान उनके समर्थकों ने नीलम गोरे के समर्थन में 'नीलम ताई तुम संघर्ष करो, हम तुम्हारे साथ हैं।।' की नारेबाजी भी की।

बता दें कि, मनीषा कायंडे और विप्लव बजरिया के बाद नीलम गोरे शिवसेना (UBT) की तीसरी MLC हैं, जिन्होंने शिंदे गुट ज्वाइन कर लिया हैं। नीलम गोरे साल 2002 से निरंतर विधान परिषद के लिए चुनी जा चुकी हैं और चार बार से लगातार विधान परिषद की सदस्य हैं।

ज्योतिरादित्य सिंधिया की राज्यसभा सदस्यता को कोई खतरा नहीं! सुप्रीम कोर्ट ने दी बड़ी राहत

पसमांदा मुस्लिम महाज चीफ आतिफ रशीद ने किया समान नागरिक संहिता का समर्थन, जानिए क्या कहा ?

राहुल गांधी: डीके शिवकुमार को 'अन्याय' लगा गुजरात HC का फैसला, संजय राउत बोले- फैसले से देश सहमत नहीं

Related News