यहाँ वाटरफॉल में पानी की जगह बहता है खून, देखिये विडियो

हमने बहुत सारी जगहों पर बहुत सारे खूबसूरत वाटरफॉल देखे होंगे जहा से पानी बहता है. और हम उस खूबसूरत द्र्श्य को निहारते है. किन्तु हम आपको आज बताने जा रहे है ऐसे वाटरफॉल के बारे में जहा पानी नही बल्कि खून बहता है. सुनने में थोड़ा अजीब है किन्तु यह सच है. दुनिया के सबसे ठंडे महाद्वीप अंटार्कटिका में एक ऐसा वॉटर फॉल है जहां पानी नहीं बल्कि खून बहता है. 

जीव विज्ञानियों के अनुसार इसके ऊपर जो रिसर्च की गयी है उसे जानकर आपको भी हैरानी होगी की दरअसल यह गाढ़े लाल रंग का खून नही पानी होता है. जीव विज्ञानियों के अनुसार, ग्लेशियर के नीचे बहने वाली झील जम जाती है और ग्लेशियर में दरार पड़ने से बाहर पानी ही आता है किन्तु  पानी में मौजूद आयरन ऑक्साइड हवा के संपर्क में आकर लाल रंग के हो जाते है. जिसकी वजह से ऐसा प्रतीत होता है की यह पानी नही खून बह रहा है.

वहीं यहाँ के स्थानीय लोगों का मानना है कि यहां कई आत्माओं का निवास है, जो लोगों को मार देती है, इसी वजह से इसका रंग लाल है, सबसे पहले इस वाटरफॉल की खोज 1911 में अमरीकी जीव विज्ञानी ग्रिफिथ टॉयलर ने की थी. यहाँ पर खून जैसा पानी बहने के और भी कई कारण है.

Related News