महिलाओ पर बढ़ते दुष्कर्म हमलो से बचने के लिए न्यूयॉर्क की एक अंडर गारमेंट कंपनी ने एंटी-रेप अंडरवियर इजात की है. कंपनी का ये दावा है की ये अंडरवियर महिलाओ को रेप की स्थिति में सेक्स अटैक से बचाएगी. इस अंडरवियर को बनाने के लिए एक ख़ास तरह के मटेरियल का इस्तेमाल किया गया है. जिसे चीरा, फाड़ा या कैंची से भी नहीं काटा जा सकता है. इसके अलावा इसमे पावर बटन का इस्तेमाल किया गया है. जिस वजह से इसे आसानी से खोला नहीं जा सकता है. अंडरवियर बनाने वाली कंपनी के मालिक रुथ और युवल के अनुसार, उनकी एक दोस्त के साथ दुष्कर्म की घटना हुई थी. उसने जब इन्हें अपनी आपबीती सुनाई. तब इन दोनों को इस एंटी-रेप अंडरवियर बनाने का आईडिया आया. ऐसी ही अन्य ख़बरों के लिए नीचे लिंक्स पर क्लिक करें :- दूध की पैदावार बढ़ाने के लिए गाय के साथ होता है इतना बुरा काम, कहते है इसे Rape Rake गैंगरेप का आरोप लगाने वाली लड़की की हत्या, सपा विधायक पर दर्ज मामला बलात्कारियों को लेकर उमा ने दिया विवादित बयान