विस्फोटक रखने से जैश-उल-हिंद ने किया इंकार, कहा- 'अंबानी से दुश्मनी नहीं'

मुंबई: आतंकी संगठन जैश-उल-हिंद ने बीते 25 फरवरी को मुकेश अंबानी के घर के बाहर विस्फोटक से भरी SUV खड़ी करने के मामले में सफाई दी है। संगठन का कहना है इसमें उनका कोई हाथ नहीं है। जी दरअसल बीते रविवार को मुंबई पुलिस ने एक दावा किया था जिसमे यह कहा गया था कि, 'जैश-उल-हिंद ने टेलिग्राम ऐप द्वारा भेजे अपने संदेश में इसकी जिम्मेदारी ली थी।' वहीं उसके बाद बीते रविवार को ही शाम के समय जैश-उल-हिंद ने एक दूसरा टेलिग्राम संदेश सर्कुलेट किया। जिसमे लिखा गया 'मुकेश अंबानी के घर के बाहर विस्फोटक से भरी SUV खड़ी करने के मामले में जैश-उल-हिंद की भूमिका नहीं है।'

सामने आने वाली रिपोर्ट को माना जाए तो नए संदेश में कहा गया है, 'इस पोस्टर से हम यह साफ कर देना चाहते हैं कि जैश-उल- हिंद का इस घटना से कोई संबंध नहीं है…कथित टेलिग्राम अकाउंट और पोस्टर का जैश-उल-हिंद से कोई संबंध नहीं है। हम फर्जी पोस्टर बनाने और उसे मॉर्फ करने के लिए भारतीय जांच एंजेसियों की निंदा करते हैं…हम शरिया के लिए लड़ रहे हैं, पैसे के लिए नहीं। हमारी लड़ाई सेकुलर जम्हूरियत के ख़िलाफ़ है, अंबानी के ख़िलाफ़ नहीं।' इसी के साथ आगे इस संदेश में लिखा गया है, 'जैश-उल-हिंद कभी कुफ़रों (काफ़िरों) से पैसे नहीं मांगेगा। हमारी भारतीय बिजनस टायकून्स से कोई लड़ाई नहीं है। हमारी लड़ाई BJP और RSS के फासिज्म के ख़िलाफ़ है। हमारी लड़ाई हिंद के मासूम मुसलमानों के ख़िलाफ़ किए गए नरेंद्र मोदी के कारनामों से है।'

वैसे आप सभी को पता हो तो बीते 25 फरवरी को मुकेश अंबानी के निवास स्थान एंटीलिया के बाहर संदिग्ध कार और 20 जिलेटिन की छड़ें मिली थीं। बीते बुधवार रात एक बजे के करीब एंटीलिया के बाहर स्कॉर्पियो खड़ी की गई थी। जैसे ही घर के बाहर संदिग्ध कार दिखी वैसे ही अंबानी के घर के सुरक्षाकर्मियों ने स्थानीय पुलिस को सूचित किया था जिसके बाद मामले की जांच शुरू हुई थी।

MP: बेटी को गोद में लेकर सो रही महिला की हत्या, जांच में जुटी पुलिस

Ind Vs Eng: 'यदि आखिरी टेस्ट में भी ऐसी ही पिच मिले तो टीम इंडिया पर कार्रवाई करे ICC'

इंडिगो ने मुंबई में टर्मिनल -1 से कुछ उड़ानों का करेगा संचालन

Related News