अपने बॉलीवुड करियर में यूँ तो एक्टर अनुपम खेर ने बहुत से अवार्ड जीते है लेकिन अब उनकी इस अवार्ड लिस्ट में एक और खास सम्मान का नाम जुड़ गया है. और यह अवार्ड उन्हें कोई एक्टिंग के तौर पर नहीं बल्कि एक खास टीचर के रूप में दिया गया है. यह अवार्ड द्वारा बच्चो के एंटरटेनमेंट चैनल 'सोनी येय' ने अनुपम खेर को सम्मानित किया है. चैनल के प्रमुख किरदार राजकुमार जय और दमदार वीरू ने उन्हें 'हीरोज बिहाइंड द हीरोज' के स्मृति चिन्ह भेंट किए. अवार्ड प्राप्त करने के बाद अनुपम खेर ने कहा कि, 'शिक्षक हर रूप में असली हीरो हैं, क्योंकि वे कई हीरो का निर्माण करते हैं और यह बिना लाभ वाला काम है. वे अधिक से अधिक सितारे या नायक बनाते हैं और खुद वहीं रहते हैं.' अनुपम खेर ने अवार्ड की ख़ुशी ज़ाहिर करते हुए कहा कि, 'मैं इस पुरस्कार को प्राप्त कर बहुत सम्मानित महसूस कर रहा हूं. यह एक बहुत अच्छा पुरस्कार है.' साथ ही सोनी पिक्चर्स नेटवर्क की बिजनेस हेड लीना दत्ता ने कहा, 'इस अनूठी पहल के माध्यम से हम सभी शिक्षकों का शुक्रिया अदा करना चाहते हैं.' आपको बता दे कि मुंबई में अनुपम खेर के एक्टिंग स्कूल 'एक्टर्स प्रिपेयर' से बहुत से एक्टर्स एक्टिंग सीखकर निकले है. वरुण धवन, ईशा गुप्ता, अली जफर, प्रीति जिंटा जैसे कई कलाकारों ने यही से एक्टिंग सीखी है. वैसे अनुपम खेर के अलावा यह सम्मान राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता कोरियोग्राफर श्यामक डावर, कथक गुरु बिरजू महाराज, पूर्व राष्ट्रीय स्तर के पहलवान महावीर सिंह फोगट और शाहीन मिस्त्री को दिया गया. बॉलीवुड और हॉलीवुड से जुडी चटपटी और मज़ेदार खबरे, फ़िल्मी स्टार की जिन्दगी से जुडी बातें, आपकी पसंदीदा सेलेब्रिटी की फ़ोटो, विडियो और खबरे पढ़े न्यूज़ ट्रैक पर गोद ली हुई बेटी संग रैंप पर वाक करती नजर आयी थी सुष्मिता अब नाना रणधीर ने भी खोला तैमूर की शरारतो का पिटारा अब जल्द ही ऑफ एयर होगा शो 'ससुराल सिमर का'