आदित्यनाथ के मुख्यमंत्री बनने पर बोले अनुपम खेर

लखनऊ : अक्सर हर मुद्दे पर मोदी सरकार के समर्थन में खड़े रहने वाले बॉलीवुड अभिनेता अनुपम खेर का रुख गोरखपुर से सासंद योगी आदित्यनाथ को उत्तर प्रदेश का मुख्यमंत्री बनाए जाने पर अलग नजर आ है. दरअसल अनुपम खेर से जब उनकी और योगी आदित्यनाथ की लड़ाई के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि 10 साल पहले मेरी मेरे कजिन भाई से भी लड़ाई हुई थी, इससे कोई फर्क नहीं पड़ता. उत्तर प्रदेश की जनता ने भाजपा को बहुमत दिया है और भाजपा के विधायकों ने उन्हें चुना है.

जब उनसे योगी आदित्यनाथ को उत्तर प्रदेश का मुख्यमंत्री बनाने पर उनकी राय जाननी चाही तो उन्होंने कहा कि हर मुद्दे पर मेरी राय जरुरी नहीं है. मैं इस बारे में कुछ बोल कर ट्रोल करने वाले लोगों को संतुष्ट नहीं करना चाहता.

गौरतलब है कि पिछले वर्ष एक न्यूज़ चैनेल के कार्यक्रम में अनुपम खेर ने कहा था कि योगी आदित्यनाथ और साध्वी प्राची जैसे लोगों को बीजेपी से बाहर कर देना चाहिए, और इन्हें सलाखों के पीछे फेंक देना चाहिए. अनुपम खेर के इस बयान के बाद आदित्यनाथ ने अनुपम खेर को रियल लाइफ खलनायक बताया था.

लालू - मोदी में चला ट्विटर वार

70 वर्ष से दे रहे हैं मुस्लिमों को धोखा, अब है सबक लेने की जरूरत

गृह शुद्धिकरण के बाद योगी करेंगे मुख्यमंत्री आवास में प्रवेश

योगी सरकार बनने के बाद UP में बीएसपी नेता मोहम्मद शमी की हत्या

Related News