वेस्टर्न म्यूजिक में नहीं है पहले वाली बात: अनुराधा पौडवाल

गायिका अनुराधा पौडवाल बुधवार को गोरखनाथ मंदिर दर्शन करने पहुंचीं। इस दौरान उन्होंने वेस्टर्न म्यूजिक के बारे में अपनी रखते हुए कहा कि वेस्‍टर्न म्‍यूजिक में पहले जैसी बात नहीं है।  

साथ ही अनुराधा ने कहा कि टेक्नोलॉजी, इंटरनेट की दुनिया ने संगीत में बड़ा बदलाव किया है। पश्चिमी माहौल से ज्यादा प्रभावित हैं। इस कारण से गीत भी तड़क भड़क वाले ही आ रहे हैं। इसी बात को आगे बढ़ाते हुए वे कहती है कि श्रोताओं को जो सुनने को मिलेगा वहीं पसंद भी करेंगे। भारतीय फिल्मों का आधार ही गीत-संगीत रहा है। यह हमारी फिल्मों की संस्कृति भी है।

उन्होंने कहा कि वेस्टर्न गीतों से कुछ दिनों बाद इससे भी लोग ऊब जाएंगे तो शास्त्रीय व सुर मधुर संगीत का दौर एक बार फिर आएगा।90 के दशक में अपनी गायिकी और भजनों से श्रोताओं के दिलों पर राज करने वाली अनुराधा पौडवाल बुधवार की शाम पहली बार गोरखपुर में मौजूद थी। वह लखनऊ में एक कार्यक्रम के बाद अचानक गोरखनाथ मंदिर पहुंची।

इस दौरान शाम को दर्शन करने आए श्रद्धालुओं में उनके साथ सेल्फी खिंचाने व ऑटोग्राफ लेने की होड़ सी रही।

रईस-काबिल के क्लैश पर ऋतिक बोले, दोस्ती ना हो क्लैश!

Related News