बॉलीवुड के चर्चित फिल्ममेकर अनुराग कश्यप ने भी अब गुरमेहर कौर विवाद मामले में अपना पक्ष रखते हुए कुछ कहा है. जी हाँ गौरतलब है की अभी कुछ समय से यह मामला काफी सुलग रहा है व इस मामले में पहले भी तिग्मांशु धुलिया और विद्या बालन जैसी बॉलीवुड हस्तियां यह कहते हुए दिल्ली विश्वविद्यालय की छात्रा गुरमेहर कौर के समर्थन में आयी हैं कि उसको अपनी राय जाहिर करने का अधिकार है. और इसके लिए उसके साथ अभद्रता नहीं की जानी चाहिए. पहले भी रचनात्मकता की स्वतंत्रता पर हमले के खिलाफ आवाज उठा चुके कश्यप ने कहा कि सोशल मीडिया का इस्तेमाल ध्रुवीकरण के लिए किया जा रहा है. अनुराग कश्यप ने कल फेसबुक पर लिखा, ‘क्या यह बहुत स्पष्ट नहीं है.. दो वर्ष पहले के एक मौन वीडियो का इस्तेमाल, ‘पद्मावती’ की घटना, रामजस कॉलेज की घटना, तारिक फतेह की घटना, साथ ही ट्विटर और फेसबुक पर जो कुछ चल रहा है, वह ध्रुवीकरण के लिए किया जा रहा है ताकि चुनावों में इच्छित परिणाम मिले.’ देश भक्ति के दंगल में गुरमेहर के पक्ष में आई ज्वाला गुट्टा गुरमेहर की Trolling पर 'सरकार' का बयान....