बीते शुक्रवार (22 सितम्बर) को रिलीज़ हुई फिल्म 'न्यूटन' सबसे ज्यादा सुर्खिया बटोर रही है. जहां रिलीज़ के पहले ही दिन फिल्म को ऑस्कर का न्यौता आ गया था, वही केंद्र सरकार की ओर से फिल्म को 1 करोड़ रूपए की इनामी राशि भी प्राप्त हुई थी. लेकिन इतनी सफलता के बावजूद फिल्म 'न्यूटन' पर आरोप लगाए जा रहे हैं कि यह फिल्म ईरानी फिल्म 'सीक्रेट बैलेट' से प्रेरित है. फिल्म की अपार सफलता के बावजूद इस पर लगे आरोप को देखते हुए डायरेक्टर 'अनुराग कश्यप' ने अब चुप्पी तोड़ दी है. रविवार को अनुराग कश्यप ट्विटर पर फिल्म का बचाव करते हुए नजर आये. फिल्म का बचाव करते हुए अनुराग ने ट्वीट किया कि, "न्यूटन उसी तरह सीक्रेट बैलट की नकल है जैसे 'द एवेंजर्स' 'वतन के रखवाले' की थी." फिल्म की वास्तविकता को बताते हुए अनुराग ने कहा कि, "न्यूटन बर्लिन फिल्म महोत्सव की एक पुरस्कार विजेता फिल्म है और मैं आपसे वादे के साथ कहता हूं कि जिन्होंने इस फिल्म को पुरस्कृत किया है वह एक साल में इतनी फिल्में देखते हैं जितनी हम अपने जीवन भर में नहीं देख सकते हैं." आपको बता दे कि फिल्म 'न्यूटन' का वर्ल्ड प्रीमियर 67वें बर्लिन इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में किया गया था, जहां इस फिल्म ने विदेशी फिल्म श्रेणी में आर्ट सिनेमा का पुरस्कार भी जीता था. बॉलीवुड और हॉलीवुड से जुडी चटपटी और मज़ेदार खबरे, फ़िल्मी स्टार की जिन्दगी से जुडी बातें, आपकी पसंदीदा सेलेब्रिटी की फ़ोटो, विडियो और खबरे पढ़े न्यूज़ ट्रैक पर यह थे फ़िरोज़ के करीबी दोस्त, जिन्होने एक ही दिन ली आखरी सांस फिर से, प्रिंस हैरी के साथ नज़र आई मेघन मोर्कल बर्थडे स्पेशल: मशहूर सपोर्टिंग एक्ट्रेस 'दिव्या दत्ता' का आज है 40 वां जन्मदिन