इन दिनों नागरिकता कानून के खिलाफ सभी जगह हिंसा हो रही है प्रदर्शन हो रहे हैं. ऐसे में हाल ही में फिल्म निर्माता-निर्देशक अनुराग कश्यप ने बीते शुक्रवार रात लगातार केंद्र सरकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर ट्वीट करके निशाना साधा. उन्होंने बीते शुक्रवार को कहा कि, ''प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भावनाओं से परे हैं.'' जी हाँ, उन्होंने ट्वीट कर लिखा है, ''हमारा प्रधानसेवक, हमारा प्रधानमंत्री, जनता का प्रधान नौकर @narendramodi बहरा है, गूंगा है और भावनाओं के परे है. वो सिर्फ एक नौटंकी है जो भाषण दे सकता है, बाकी कुछ उसके बस का नहीं है. उसको न दिखाई दे रहा है, न सुनाई दे रहा है. वो अभी नए नए झूठ सीखने में व्यस्त है.'' इसी के साथ उन्होंने आरोप लगाया कि ''सरकार समर्थित असामाजिक तत्व दंगा शुरु करते हैं और फिर जनता पर पुलिस टूट पड़ती है.' एक अन्य ट्वीट में उन्होंने आरोप लगाया कि इस सारी स्थिति के पीछे बीजेपी सरकार का हाथ है. शुक्रवार को ही उन्होंने प्रधानमंत्री कार्यालय के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से किए गए ट्वीट को रीट्वीट किया और पीएम मोदी पर सवाल उठाए.पीएमओ के ट्वीट में प्रधानमंत्री मोदी के हवाले से कहा गया था, 'बीते पांच वर्षों में देश ने खुद को इतना मजबूत किया है कि इस तरह लक्ष्य रखे भी जा सकते हैं और उन्हें प्राप्त भी किया जा सकता है.'' वहीं अनुराग ने यह भी टिप्पणी की कि, ''कितना मजबूत किया है? कैसे प्राप्त करेंगे? आप प्रखर वक्ता हैं इसमें कोई दो राय नहीं है. मगर बातों से ही देश नहीं चलेगा न सर, आंकड़े, फैक्ट्स और फिगर्स कुछ तो हो.'' आप सभी को पता ही होगा कि अब तक विवेक अग्निहोत्री, परेश रावल, अशोक पंडित, पायल रोहतगी जैसे कलाकारो ने लगातार विरोध पर सवाल उठाए हैं. दीपिका ने बताया फिल्म छपाक का पसंदीदा सीन, एक्सपीरियंस को लेकर किया खुलासा सबसे ज्यादा कमाई करने वाली अभिनेत्रियां है यह, साल की इनकम जान कर उड़ जायेंगे होश अनन्या पांडे ने कार्तिक आर्यन के साथ अपनी फ्रेंडशिप के बारे में किया एक बड़ा खुलासा