BCCI को मिला सबसे जवान मुखिया

नई दिल्ली : भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के सचिव और भाजपा सांसद अनुराग ठाकुर BCCI के अगले अध्यक्ष होंगे. इस पद क लिए सिर्फ अनुराग ठाकुर की ओर से ही नामांकन किया गया था. ऐसे में उनका अध्यक्ष बनना तय था. आज बैठक में उनके नाम पर मोहर लग भी गई और उन्हें निर्विरोध अध्यक्ष चुन लिया गया.

इसी के साथ अनुराग ठाकुर BCCI के सबसे युवा अध्यक्ष बन गए हैं. आज BCCI की विशेष बैठक में अनुराग ठाकुर को अध्यक्ष चुने जाने का औपचारिक रूप से इसका ऐलान किया गया.

बता दें कि शशांक मनोहर के BCCI से इस्तीफा देकर ICC के चेयरमैन बनने के बाद से ही ये पद खाली था.ठाकुर 2017 तक बोर्ड के अध्यक्ष बने रहेंगे. अब सचिव के खली हुए पद पर को नियुक्ती की जाएगी.

Related News