'गंदी बात' के अलावा एकता कपूर की इन फिल्मों पर छिड़ चुकी है जंग

जानी मानी मशहूर टीवी प्रोड्यूसर एकता कपूर एवं उनकी मां शोभा कपूर के खिलाफ उनकी वेब सीरीज के कारण पॉक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। दरअसल, OTT प्लेटफॉर्म अल्ट बालाजी की वेब सीरीज 'गंदी बात' के छठे सीजन के एक एपिसोड में नाबालिग लड़कियों के अश्लील दृश्य दिखाए गए हैं। 

वही यह पहली बार नहीं है; इससे पहले भी एकता कपूर की फिल्मों एवं प्रोजेक्ट्स में अडल्ट सीन को लेकर आपत्ति व्यक्त की गई है। एकता कपूर की 'ट्रिपल एक्स', जो 2020 में रिलीज हुई, के संबंध में भी बहुत विवाद हुआ था। इस फिल्म में सैनिकों की पत्नियों को लेकर आपत्तिजनक दृश्य शामिल थे। एकता कपूर की फिल्म 'रागिनी एमएमएस 2' में भी दिखाए गए दृश्यों को लेकर जंग छिड़ी थी तथा इसके ट्रेलर को यूट्यूब से बैन कर दिया गया था। 

'ग्रैंड मस्ती' की रिलीज के वक़्त भी इस पर कुछ वक्त के लिए पाबंदी लगाई गई थी, जिसमें आरोप लगाया गया था कि इसमें महिलाओं को अपमानित करने वाले संवाद हैं। 'द डर्टी पिक्चर' के रिलीज के वक़्त भी इसके अडल्ट कंटेंट को लेकर आलोचना हुई थी तथा इसे टेलीविज़न पर टेलीकास्ट करने के लिए अनुपयुक्त बताया गया था।

मशहूर अदाकारा ने लिए लिप इंजेक्शन! होठों का हो गया ये हाल

13 साल बड़े इस एक्टर को डेट कर रही हैं शिवांगी जोशी, खुद किया खुलासा

'पत्नी को ग‍िफ्ट देकर करवाचौथ पर शुक्र करें ठीक', इस एक्ट्रेस ने की डिमांड और...

Related News