यदि बजट काम होने के कारण आप iPhone XS जैसा महंगा स्मार्टफोन नही खरीद पा रहे है तो यह खबर आपके लिए ही है. आपको बता दें कि IndiaiStore.com नाम की वेबसाइट आपको सिर्फ 4,499 रुपये में iPhone XS खरीदने का मौका दे रही है. औरखास बात यह है कि यह वेबसाइट भारत में एप्पल की वितरक साइट है. हालांकि इस वेबसाइट से 4,499 रुपये में iPhone XS खरीदने के लिए आपको प्री-बुक इसके लिए करना होगा. कंपनी के ऑफर के मुताबिक iPhone XS का 64 जीबी स्टोरेज वाला वेरियंट 4,499 रुपये की 24 महीने की ईएमआई देकर आप खरीद सकते हैं. ऐसे में ईएमआई के साथ जाने वाले ब्याज के साथ इस फोन की कीमत 1,07,976 रुपये हो जाएगी, जबकि iPhone XS के 64 जीबी स्टोरेज वेरियंट की वास्तविक कीमत 99,900 रुपये तय की गई है.वहीं iPhone XS का 256GB स्टोरेज वाला वेरियंट 5,175 रुपये की ईएमआई पर उपलब्ध है. इस फोन की ईएमआई आपको 24 महीने तक चुकानी होगी. कुल मिलाकर 1,24,200 रुपये देने होंगे, जबकि इसकी कीमत 1,14,900 रुपये तय है. इसके अलावा iPhone XS 512GB स्टोरेज वाला मॉडल भी 6,076 रुपये की 24 महीने की ईएमआई पर खरीदा जा सकता है.ईएमआई के साथ इस फोन की कीमत 1,45,824 रुपये हो जाएगी, जबकि वास्तविक कीमत 1,34,900 रुपये है. आपको इस बात से अवगत करा दें कि आईफोन XS और आईफोन XS मैक्स की बिक्री भारत में 28 सितंबर से शुरू होने जा रही है. इस फ़ोन में आपको आईओएस 12 मिलेगा. यह भी पढ़ें... शाओमी का बेहतरीन स्मार्टफोन रेडमी 6 प्रो एक बार फिर सेल में उपलब्ध VIVO ने यूजर्स को दिया बड़ा तोहफा, भारत में लॉन्च हुआ Vivo V9 Pro ख़ास खबर : 3,75,000 डॉलर में नीलाम हो गया एप्पल 1 का यह दुर्लभ कंप्यूटर