ताजा ख़बरों के मुताबिक़, अमेरिका के कैलिफोर्निया में एप्पल की एक सेल्फ-ड्राइविंग कार टेस्ट ड्राइव के दौरान दुर्घटनाग्रस्त हो गई है. दुर्घटना में कार को थोड़ी हानि भी पहुंची है. ख़बरों की माने तो कैलिफोर्निया डिपार्टमेंट ऑफ मोटर व्हेकिल में एप्पल द्वारा दर्ज रिपोर्ट के अनुसार, एप्पल की सेल्फ-ड्राइविंग कार एक सप्ताह पहले सन्नीवेल में दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी. जहां उसे थोड़ा नुकसान झेलना पड़ा है. HONDA ने पाया नया मुकाम, भारत से 20 लाख टू-व्हीलर्स एक्सपोर्ट कार के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने के बाद भी इस मामले में एप्पल जिम्मेदार है क्योंकि उस वक्त सॉफ्टवेयर काम कर रहा था. आपको इस बात से अवगत करा दें कि एप्पल फिलहाल कैलिफोर्निया में कई लेक्सस एसयूवी का परीक्षण कर रहा है. खबरे मिली है कि दुर्घटना के वक्त वाहन ऑटोनोमस मोड में था. विशेष औजार और सेंसर से लैस एप्पल कार को पीछे से निस्सान कार ने टक्कर मारी थी. बजाज ने उठाया बड़ा कदम, होने वाला है फायदा ही फायदा खबरे मिली है कि दुर्घटना में दोनों कार क्षतिग्रस्त हुईं है. लेकिन दोनों कारों के यात्रियों को कोई हानि नहीं पहुंची है. एप्पल की गाड़े को नुकसान झेलना पड़ा है. आपको बता दें कि सेल्फ ड्राइविंग कार को भविष्य के लिए सुरक्षित यात्रा का साधन माना जा रहा है, लेकिन इस दुर्घटना ने कई सवाल खड़े कार दिए हैं. आपको बता दें कि इससे पहले 18 मार्च को, एरिजोना की एक महिला उबेर की सेल्फ-ड्राइविंग कार की चपेट में आकर मारी गई थी. यह भी पढ़ें... 80 ,90 या 100 रु तक भी पहुंच जाए पेट्रोल के दाम ,ये स्कूटर माइलेज में है सबके बाप बुलेट भी शरमा जाती है बजाज की इस बेहतरीन गाड़ी के आगे, फीचर्स देते हैं मात मिलिए SUZUKI की इस धांसू बाइक से, इस दिन हो रही है ग्रैंड एंट्री