दुनिया की दिग्गज इलेक्ट्रिक उत्पाद बनाने वाली कंपनी एप्पल जल्द ही अपना होमपैड स्मार्ट स्पीकर लांच कर सकती है. एक तजा रिपोर्ट में इस बात की जानकारी दी गयी है. कुछ मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो टेक्निकल विश्लेषकों का मानना है कि कंपनी द्वारा इस होमपैड स्मार्ट स्पीकर को 'अगले 4 से 6 हफ्तों के बीच लांच किया जा सकता है. बताया जा रहा है कि इस डिवाइस की लॉन्चिंग काफी पहले ही होने वाली थी लेकिन किन्ही कारणों की वजह से इसे पेश नहीं किया जा सका था लेकिन अब इसे जल्द ही लांच किया जा सकता है. प्रौद्योगिकी विश्लेषकों के अनुसार ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट अमेजन भी अपना इको स्पीकर लांच करने वाला है जिसकी की कीमत काफी आक्रामक रखे जाने की उम्मीद है. आपको बता दें कि एप्पल ने जून 2017 में 349 डॉलर की कीमत वाले होमपैड को लांच करने की घोषणा की थी. कंपनी ने इस दौरान कहा था कि वह साल की समाप्ति से पहले अपनी इस दिवस को बिक्री के लिए उपलब्ध करा देगी. हालांकि इसी बीच कपर्टिनो की दिग्गज कंपनी ने नवम्बर में एक बयान जारी कर बताया था कि उसे अभी होमपैड बाजार में उतारने के लिए अधिक समय लग जायेगा. इंस्टा 360 ने लॉन्च किया कॉम्पैक्ट कैमरा NANO S सैमसंग ने लांच किया Galaxy J2 Pro 2018 मॉडल 5,000 एमएएच की विशाल बैटरी के साथ लांच हुआ बजट स्मार्टफोन