Iphone 6C स्मार्टफोन के नए फीचर लीक

Iphone 6C स्मार्टफोन के फीचर इंटरनेट पर लीक हुए है. Iphone का यह नया मॉडल वाटरप्रूफ होगा. यह स्मार्टफोन कई महीनो से सुर्ख़ियो में बना हुआ है. Apple कम्पनी ने कहा है कि इसमें कंपाउंड मेटिरियल का इस्तेमाल किया जायेगा. कम्पनी अपने इस नए मॉडल के लिए 30 से 35 प्रतिशत तक चेसिस भी सप्लाई करेगी. 2016 तक इसकी मांग 40 प्रतिशत तक बढ़ सकती है.

Iphone 6C स्मार्टफोन के साथ Iphone 7C का भी नाम लिया गया है. Iphone 6C के फीचर इस तरह है इसमें 4 इंच स्क्रीन डिस्प्ले, 2GB रैम, 16GB इनबिल्ट स्टोरेज दिया गया है. कम्पनी अपने इस नए मॉडल को अप्रैल 2016 में लॉन्च करेगी.

Apple कम्पनी अभी अपने नए फीचर को टेस्ट कर रही है इसमें डुअल कैमरा सेंसर्स, मल्टी-टच 3डी टच, फिंगरप्रिंट रिकॉग्निशन टेक्नोलॉजी शामिल है. Apple कम्पनी ने अपना 3.5MM हेडफोन जैक हटाने के लिए भी बोला है.

Related News