एप्पल ने अपने iPhone के नए वेरिएंट को लांच कर दिया है, हाल ही में iPhone 8 और iPhone 8 plus का रेड एडिशन लांच किया है. एप्पल के यह फ़ोन फ़िलहाल 64GB और 256GB में उपलब्ध है, बता दे पिछले साल भी एप्पल ने iPhone 7 और iPhone 7 plus के रेड मॉडल लांच किए थे, रेड कलर के फ़ोन लांच कर एप्पल एड्स के प्रति लोगों में जागरूकता लाने का काम कर रही है. इन नए मॉडल्स की कीमतें पुराने मॉडल्स की तरह ही रहेंगी. यानी iPhone 8 64GB स्टोरेज वेरिएंट लगभग 67,940 रुपये और 256GB स्टोरेज वेरिएंटलगभग 81,500 रुपये में उपलब्ध रहेगा. वहीं iPhone 8 Plus का 64GB स्टोरेज वेरिएंट लगभग 77,560 और 256GB स्टोरेज वेरिएंट लगभग 91,110 रुपये में ग्राहकों को उपलब्ध होगा. इन नए वेरिएंट्स की बाकी खूबियां रेगुलर iPhone 8 और iPhone 8 Plus की तरह ही रहेंगी. इनमें पुराने iPhone 7 और 7 Plus की तुलना में काफी सुधार किए गए हैं. iPhone 8 और 8 Plus में फ्रंट और बैक में ग्लास के साथ नया डिजाइन दिया गया है. इन नए स्मार्टफोन्स में लेटेस्ट ऐपल A11 बायोनिक सिक्स-कोर चिपसेट, न्यू कैमरा, लाउडर स्टीरियो स्पीकर और ड्यूरेबल ग्लास दिया गया है. इनमें iPhone 7-7 Plus की तरह 4.7-इंच और 5.5-इंच का डिस्प्ले दिया गया है. इनमें अभी भी यूजर्स को 3D टच दिया जाएगा. नहीं है स्मार्टफोन और टीवी तो ऐसे देखें IPL मैचों का सीधा प्रसारण अंतरिक्ष में लग्जरी होटल, 51 लाख रुपए में बुकिंग आज फिर है शाओमी की टीवी खरीदनें का मौका