एप्पल के मशहूर आईफोन 8 के लांच होने से पहले ही लोगो द्वारा इसका बेसब्री से इंतजार किया जा रहा है. ऐसे में इसके फीचर्स को लेकर लगातार खुलासा हो रहा है. जिसमे इसमें आने वाले नए नए फीचर्स के बारे में बताया जा रहा है. ऐसे में हाल में जानकारी मिली है कि एप्पल के आईफोन 8 के साथ आईफोन 7एस और 7एस प्लस को भी लांच किया जा सकता है. इसके बारे में सामने आयी एक रिपोर्ट में बताया गया है कि आईफोन 8 में बेजल को काफी पतला और कम कर के पेश किया जायेगा. वायरलैस चार्जिग के साथ इसकी कीमत 1,000 डॉलर हो सकती है. आईफोन 8 के बारे में बताया गया है कि साल 2017 में 10वीं सालगिरह के मौके पर एप्पल नए आईफोन 8 को कई बदलावों के साथ पेश कर करेगी, जिसमे इसके कुछ फीचर्स के बारे में पहले भी बताया गया था. आईफोन 8 को नवम्बर माह में लांच किया जा सकता है. आईफोन 8 में कर्वड OLED डिस्प्ले, फिंगरप्रिंट सेंसर, वायरलैस चार्जिंग व फेस रिकनाइजेशन सेंसर जैसे फीचर्स दिए जा सकते है. किन्तु इस बारे में अभी कंपनी ने आधिकारिक घोषणा नही की है. OPPO जल्दी लांच करने वाली है अपने यह शानदार स्मार्टफोन Wikileaks का खुलासा: टीवी और स्मार्टफोन से हो रही है लोगो की जासूसी Samsung के Galaxy a7 और Galaxy a5 स्मार्टफोन मिलेंगे इस कीमत में