भारत में बिकने वाले iPhone होंगे मेड इन इंडिया

एपल ने हाल ही में अपना सबसे सस्ता आईफोन iPhone se 2020 को पेश किया है। अब खबर है कि एपल iPhone se 2020 भारत में मैन्युफैक्चर करेगा। भारत में आईफोन मैन्युफैक्चर होने से कंपनी को भी फायदा होगा कि उसे 20 फीसदी आयात शुल्क नहीं देना होगा।रिपोर्ट के मुताबिक एपल ताइवान के मैन्युफैक्चरर विस्ट्रोन (Wistron) से इसके लिए बात कर रहा है ताकि भारत में आईफोन एसई 2020 के प्रोडक्शन के लिए पार्ट्स उपलब्ध कराए जा सकें। 

साल 2017 में ही एपल ने भारत में आईफोन के कुछ मॉडल्स को मैन्युफैक्चर करना शुरू किया था। उसके बाद साल 2019 में एपल ने आईफोन XR का प्रोडक्शन भारत में शुरू किया था।द इंफॉर्मेशन की रिपोर्ट के मुताबिक अगले महीने से एपल के चीन के सप्लायर को iPhone SE (2020) के पार्ट्स को ताइवान की कंपनी Wistron को सप्लाई करने को कहा है। इस कदम से एपल का आयात कर नहीं देना होगा।

आपकी जानकारी के लिए  बता दें कि एपल का पहला मेड इन इंडिया आईफोन iPhone SE ही है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि हाल ही में iPhone SE (2020) को भारत में 42,500 रुपये की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया गया है। यह फोन 64 जीबी, 128 जीबी और 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट में उपलब्ध है। फोन में डुअल सिम सपोर्ट है जिसमें से एक सिम ई-सिम है। इसके अलावा नए आईफोन में वायरलेस चार्जिंग का भी सपोर्ट दिया गया है।

वियतनाम में होगा सैमसंग के डिस्प्ले का प्रोडक्शन

वर्क फ्रॉम होम के दौरान ये गैजेट करेंगे मदद

ऐसे एंड्रॉयड मोबाइल Apps जो गूगल प्ले-स्टोर पर नहीं मिलेंगे

Related News