एप्पल ने 9.7 इंच डिस्प्ले वाला आईपैड किया लांच

हाल में एप्पल ने अपने नए आईपैड को लांच कर दिया है. यह एप्पल के आईपैड का नया अपडेटेड 9.7 इंच डिस्प्ले वाला वेरिएंट है, जिसकी कीमत $329 (लगभग 21,514 रुपए) बताई गयी है. इस आईपैड को भारत में 32 जी.बी Wi-Fi मॉडल के साथ 28,900 रुपए की कीमत में व 32GB Wi-Fi+सेलुलर मॉडल को 39,900 रुपए की कीमत में अप्रैल महीने में उपलब्ध करवाया जा सकता है.

एप्पल के इस नए आईपैड में  9.7 इंच की डिस्प्ले के साथ अन्य बेहतरीन फीचर्स दिए गए है. इसमें मूवी और टीवी देखने के अलावा, वेब सर्फिंग, फेसटाइम कॉलिंग आदि का मजा ले सकते हो. 

इसके बारे में एप्पल (वर्ल्डवाइड मार्केटिंग) के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट फिलिप शिलर ने जानकारी दी है कि आईपैड दुनिया का सबसे लोकप्रिय टैबलेट है, जिसे अब और शानदार फीचर्स के साथ लांच किया गया है. किफायती होने के साथ यूज़र्स को घर, स्कूल या ऑफिस में इस्तेमाल करने के लिए नया आईपैड बहुत पसंद आने वाला है.

Apple के Iphone 7 और Iphone 7 प्लस का RED कलर वेरिएंट हुआ लांच

WhatsApp पर पुराना स्टेटस फीचर कैसे लगाए !

Ambrane ने लांच किया 6,000mAh बैटरी वाला यह शानदार टेबलेट

Asus के इस टैबलेट की जानकारी हुई लीक, दिए जा सकते है यह फीचर्स

 

Related News