ऐपल भी रख सकता है मनी ट्रांसफर इंडस्ट्री में कदम

ऐपल कंपनी अब जल्द ही मनी ट्रांसफर सर्विस लॉन्च कर सकती है. कंपनी के सूत्र के हवाले से ज्ञात हुआ है कि कंपनी ने हाल ही में पेमेंट इंडस्ट्री पार्टनर्स के साथ बातचीत की है. इस सर्विस के तहत iPhone यूजर दूसरे iPhone यूजर्स को डिजिटल तरीके से पैसे भेज सकते हैं.

बताते चले अमेरिका में PayPal की मोबाइल पेमेंट सर्विस Venmo काफी पॉपुलर है और ऐपल अपनी नई पेमेंट सर्विस से इसे टक्कर देने के लिए है. वही एक रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि इसी साल ऐपल डिजिटल मनी ट्रांस्फर सर्विस लागू कर सकती है. रिपोर्ट के अनुसार लॉन्च का समय टाला जा सकता है. इससे पहले 2015 में ऐपल ने बैंको से बातचीत की थी, लेकिन तब कोई पेमेंट सर्विस लॉन्च नहीं की गई.

फिलहाल अभी कंपनी ने डिजिटल मनी ट्रांसफर के बारे में आधिकारिक तौर पर कुछ भी कहने से बच रही है. इसलिए अभी यह भी नहीं कहा जा सकता है कि यह भारतीय यूजर्स के लिए आएगा या सिर्फ अमेरिका के लिए ही लॉन्च किया जाएगा.

Amazon पर 11 मई से शुरू ग्रेट इंडियन सेल

जल्द ही कॉल ड्राप से मिलेगा छुटकारा, TRAI लेकर आ रहा नया ऐप

OKWU ने लॉन्च किया 4G स्मार्टफोन

 

Related News