साउथ ईस्‍ट एशिया में Apple ने अपने पहले ऑफि‍शियल स्‍टोर का किया शुभारम्भ

दुनिया में जाना माना नाम बन चुकी आईफोन निर्माता कंपनी एप्पल ने हाल में साउथईस्‍ट एशिया में अपना पहला ऑफि‍शियल स्‍टोर खोल दिया है. एप्पल द्वारा अपना यह स्टोर सिंगापुर में खोला गया है. जो शहर के मुख्य शॉपिंग एरिया में है. यह एक, दो मंजिला स्‍टोर है. जहा पर अब एप्पल के यूज़र्स इससे जुड़ सकेंगे और यहाँ से खरीदी कर सकेंगे.

इसके बारे में जानकारी देते हुए कंपनी ने बताया है कि ओरचर्ड रोड पर स्थिति यह नया स्टोर दुनिया में सबसे ज्‍यादा लोकप्रिय एप्‍पल स्‍टोर बनेगा. कंपनी के आईफोन और मैकबुक का पहली मंजिल पर डिस्‍प्‍ले किया जाएगा, वहीं दूसरी मंजिल पर ग्राहकों को हैंड-ऑन प्रशिक्षण दिया जाएगा.

बता दे कि इसके शुभारम्भ के समय आईफोन के चाहने वालो की स्टोर के बाहर भीड़ लगी हुई थी. एप्पल के लिए यह स्टोर बड़े व्यापर केंद्र के रूप में उभर कर सामने आएगा. वही एप्‍पल के दुनियाभर में तकरीबन 500 स्‍टोर हैं, जहां प्रतिदिनि 10 लाख विजिटर्स आते हैं.

iPhone 8 को लेकर फिर हुआ यह बड़ा खुलासा, वीडियो आया सामने

ऐपल ने भारत में iPhone का उत्पादन किया शुरू, बेंगलुरु में हो रहे असेंबल

IPhone SE कीमत जाने

 

Related News