डैंड्रफ की समस्या को दूर करता है सेब

आजकल ज्यादातर लोग बालों में डैंड्रफ की समस्या से परेशान रहते हैं. बालों में डैंड्रफ होने के कई कारण हो सकते हैं. कई बार बाल गंदे होने, ब्लड सरकुलेशन अनियमित होने या स्किन के ड्राई हो जाने के कारण डैंड्रफ की समस्या हो जाती है. अगर आप भी डैंड्रफ की समस्या से परेशान रहते हैं तो हमारे द्वारा बताये गए उपायों को अपनाएं.इन तरीकों को  को अपनाकर आप इस समस्या से छुटकारा पा सकते हैं. 

1- डैंड्रफ की समस्या से छुटकारा पाने का सबसे अच्छा तरीका है नींबू….. नींबू को बीच से काटकर उसके बीज निकाल लें. अब नींबू के रस में थोड़ा सा पानी मिलाकर रुई की मदद से बालों की जड़ों में लगाएं. थोड़ी देर के लिए इसे ऐसे ही छोड़ दें. बाद में अपने बालों को ठंडे पानी से धो लें. हफ्ते में दो बार ऐसा करने से आपके बालों से डैंड्रफ की समस्या दूर हो जाएगी. 

2- मेथी के दानों को रात में सोने से पहले पानी में डालकर छोड़ दें. सुबह इन्हें पीसकर अपने बालों की जड़ों में लगाकर 1 घंटे के लिए छोड़ दें. अब अपने बालों को ठंडे पानी से धो लें. हफ्ते में दो से तीन बार इस प्रक्रिया को दोहराने से आपकी डैंड्रफ की समस्या दूर हो जाएगी. 

3- सिरके से बाल धोने से डैंड्रफ की समस्या दूर हो जाती है. इसके अलावा सिरके का इस्तेमाल करने से बालों में चमक भी आती है. 

4- अगर आप अपने बालों में सेब का पेस्ट लगाती हैं तो आपकी डैंड्रफ  की समस्या दूर हो जाएगी.

 

दही के इस्तेमाल से दूर हो जाती है टैनिंग की समस्या

घुटने और कोहनी का कालापन दूर करता है नमक

जानिए क्या है होंठ फटने के कारण

 

Related News