एप्पल ने अपने वॉच की नई सीरीज को लॉन्च कर दिया है. एप्पल की इन वॉच में 3 LTE सपोर्ट होगा. एप्पल की ये वॉच कुछ नयी तकनीक के साथ का रही है. इस वॉच में ई-सिम लगानी होगी. टेलिकॉम कंपनी रिलायंस जियो और एयरटेल ने अपने नेटवर्क पर वॉच सीरीज 3 की उपलब्धता की घोषणा भी कर दी है. जियो के प्रीपेड और पोस्टपेड दोनों ही ग्राहक JioEverywhereConnect सेवा एप्पल की वॉच के साथ फ्री होगी. अगर आप एप्पल की इस वॉच को जियो की वेब साइट से बुक करने तो आपको उसी दिन ये वॉच उपलब्ध करवा दी जायेगी .एप्पल वॉच सीरीज 3 सेल्युलर रिलायंस डिजिटल एंड जियो स्टोर्स पर 11 मई से उपलब्ध होगी. जो भी उपभोक्ता जियो की वेबसाइट से एप्पलवॉच को प्री बुक करेंगे, उन्हें प्रायोरिटी होम डिलीवरी की सुविधा मिलेगी. इसके अंतर्गत वॉच और जियो सेवा होम डिलीवर की जाएगी. इस वॉच के लिए एयरटेल खास सेल्युलर ट्रायल का ऑफर दे रहा है. एयरटेल सेल्युलर सेवा को एप्पल वॉच सीरीज 3 पर सक्रिय करने के लिए सबसे पहले आईफोन को आईओएस 11.3 और वॉचओएस को 4.3 में अपडेट करना होगा. इसके बाद आईफोन की लेटेस्ट कैरियर सेटिंग्स में जाकर फ़ोन को अपडेट करना होगा. जानिए Huawei के MateBook X प्रो के खास फीचर्स की बारे में Asus के इस लैपटॉप का प्रोसेसर और लुक आपको लुभा सकता है ऐप्पल अब फ्री में रिप्लेस करेगा बैटरी