अगर आप भी दुल्हन बनने जा रही है तो हमारे द्वारा बताये गए उबटन का इस्तेमाल करे.इससे आपके चेहरे पर नैचुरल ग्लो आएगा.और इससे आपके चेहरे की खूबसूरती और भी निखर कर सामने आएगी. आइए जाने इस पैक को लगाने और बनाने का तरीका... सामग्री 2 टेबलस्पून जई का आटा,1 टीस्पून मसूर दाल ,1 टीस्पून चावल का आटा,गुलाब जल,1 टीस्पून हल्दी बनाने और लगाने का तरीका 1-एक बाउल में जई का आटा, मसूर दाल और चावल का आटा डालकर मिक्स कर लें. 2-अब इसमें हल्दी और गुलाब जल की कुछ बूंदे डाल कर गाढ़ा पेस्ट बना लें. 3-इस पेस्ट को चेहरे पर लगाए और धीरे-धीरे रगड़ें. बाद में सूखने पर पानी से धोलें. इस पैक से आपके चेहरे की डेड स्किन सेल दूर होंगे और फेस पर ग्लो आएगा. आप चाहें तो इसे पूरी बॉडी के लिए भी इस्तेमाल कर सकती है. सॉफ्ट स्किन के लिए करे निम्बू की चाय का इस्तेमाल इन तरीको से रोके अपने काजल को फैलने से चिरोंजी के फेस पैक से निखारे अपनी त्वचा