उत्तराखंड में बादल फटने से 200 मवेशी मरे

देहरादून : मंगलवार शाम को उत्तराखंड में बादल फटने से तबाही का मंजर सामने आया है. भारी ओलावृष्टि से दो दर्जन गांवों में बहुत नुकसान हुआ है. इनका अन्य इलाकों से सडक संपर्क टूट गया है. 200 मवेशियों के मरने की आशंका है. उत्तराखंड के चकराता की त्यूणी तहसील में आए कुदरत के इस कहर से बड़ी मात्रा में फसलें भी नष्ट हुई है.

बताया जा रहा है कि दो किमी की सड़क पूरी तरह ध्वस्त हो गई है. इस कारण रास्ता बंद हो गया है. सड़क संपर्क टूट जाने से प्रशासनिक अमला प्रभावित गांवों में नहीं पहुँच पाया. हालाँकि बुधवार को एसडीएम अपनीटीम के साथ प्रभावित गांवों का दौरा करेंगे.

वहीं दूसरी ओर शिमला जिले के सुन्नी में मंगलवार को बारिश के कारण एक स्कार्पियो गाड़ी बह गई तथा उसमें सवार 7 लोगों में से 4 लोग तथा एक राफ्टिंग गाइड भी पानी में बह गया. शेष 3 लोगों ने गाड़ी से छलांग लगाकर अपनी जान बचाई जिस कारण उन्हें मामूली चोटें आई हैं.

Related News