आंध्र प्रदेश लोक सेवा आयोग (APPSC) ने ग्रुप 2 के पदों पर भर्ती के लिए भर्तियां निकाली है. इसके लिए APPSC ने नोटिफिकेशन भी जारी किया है. इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया 21 दिसंबर से शुरू होगी तथा 1 जनवरी, 2024 को समाप्त होगी. कैंडिडेट्स APPSC के ऑफिशियल पोर्टल psc.ap.gov.in के जरिए इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं. इस भर्ती प्रक्रिया के तहत कुल 897 पदों पर बहाली की जानी है. इन पदों पर होगी बहाली:- एक्जीक्यूटिव पद: 331 पद नॉन-एग्जीक्यूटिव पद: 566 पद चयन प्रक्रिया:- इन पदों के लिए स्क्रीनिंग टेस्ट (प्रारंभिक परीक्षा) 25 फरवरी, 2024 को आयोजित किया जाएगा. मुख्य परीक्षा की तारीख बाद में घोषित की जाएगी. मुख्य लिखित परीक्षा में योग्यता के आधार पर कैंडिडेट्स को कंप्यूटर एफिशिएंसी टेस्ट (CPT) के लिए सूचीबद्ध किया जाएगा. कोई भी कैंडिडेट्स ग्रुप-II सेवाओं के अंतर्गत आने वाले पदों पर नियुक्ति के लिए तब तक योग्य नहीं होंगे, जब तक कि वह कंप्यूटर एफिशिएंसी टेस्ट (CPT) उत्तीर्ण नहीं कर लेते. ऐसे करें आवेदन:- APPSC के ऑफिशियल पोर्टल psc.ap.gov.in पर जाएं. होम पेज पर उपलब्ध APPSC Group 2 भर्ती 2023 लिंक पर क्लिक करें. पंजीकरण विवरण दर्ज करें एवं सबमिट पर क्लिक करें. अकाउंट में लॉग इन करें और आवेदन फॉर्म भरें. आवेदन शुल्क का भुगतान करें और सबमिट पर क्लिक करें. पेज डाउनलोड करें और आगे की आवश्यकता के लिए उसकी एक हार्ड कॉपी अपने पास रखें. APPSC Group 2 Recruitment 2023 नोटिफिकेशन अन्य जानकारी इसके अतिरिक्त APPSC Group 2 भर्ती से संबंधित रिक्तियों का विवरण, वेतनमान, आयु, समुदाय, शैक्षणिक योग्यता और निर्देशों के साथ अन्य जानकारी 21 दिसंबर, 2023 से पहले आयोग की वेबसाइट पर जारी की जाएगी. 10वीं पास के लिए रेलवे में निकली बंपर नौकरियां, फटाफट कर लें आवेदन 'अब आयात नहीं, निर्यात कर रहा भारत, घर में बन रही कई वस्तुएं.', कांग्रेस को IT मंत्री अश्विनी वैष्णव ने आंकड़ों के साथ दिया जवाब 10वीं पास के लिए रेलवे में निकली नौकरियां, फटाफट कर लें आवेदन