जानिए इस महीने के विवाह और वाहन खरीदने के शुभ मुहूर्त

अप्रैल का शुभ महीना शुरू हो चुका है लेकिन बहुत कम लोग इस महीने के शुभ मुहूर्त के बारे में जानते हैं. तो आइए आज हम आपको बताते हैं अप्रैल महीने की शुभ तिथि के बारे मे. इन तिथियों में कोई भी मांगलिक काम किया जाना शुभ ही होगा. इन तिथि को विशेष रुप से विवाह मुहूर्त, गृह प्रवेश, संपत्ति व वाहन के लिए शुभ माना गया है आइए जानते हैं. 

विवाह के शुभ मुहूर्त-  शादी विवाह के लिए हिन्दू पंचांग के अनुसार अप्रैल माह की शुभ तिथियां ये हैं - 16 अप्रैल 2019 (मंगलवार), 17 अप्रैल 2019 (बुधवार), 18 अप्रैल 2019 (गुरुवार), 19 अप्रैल 2019 (शुक्रवार), 20 अप्रैल 2019 (शनिवार), 22 अप्रैल 2019 (सोमवार), 23 अप्रैल 2019 (मंगलवार), 24 अप्रैल 2019 (बुधवार), 25 अप्रैल 2019 (गुरुवार), 26 अप्रैल 2019 (शुक्रवार). भवन निर्माण आरंभ क रने का शुभ मुहूर्त

अप्रैल माह में गृह निर्माण शुरु करने का या नया घर बनाने का शुभ मुहूर्त की तिथियां - 17 अप्रैल 2019 (बुधवार), 19 अप्रैल 2019 (शुक्रवार), 20 अप्रैल 2019 (शनिवार), 26 अप्रैल 2019 (शुक्रवार), 29 अप्रैल 2019 (सोमवार).

गृह प्रवेश का मुहूर्त- अप्रैल माह में नये घर में प्रवेश करने के लिए शुभ मुहूर्त इस प्रकार हैं- 17 अप्रैल 2019 (बुधवार), 19 अप्रैल 2019 (शुक्रवार), 20 अप्रैल 2019 (शनिवार), 26 अप्रैल 2019 (शुक्रवार), 29 अप्रैल 2019 (सोमवार).

वाहन खरीदने का शुभ मुहूर्त- अप्रैल माह में नये वाहन को खरीदने का शुभ मुहूर्त जिस मुहूर्त में वाहन खरीदने से लाभ होगा इस प्रकार है. - 01 अप्रैल 2019 रविवार, 02 अप्रैल 2019 मंगलवार, 04 अप्रैल 2019 गुरुवार, 11 अप्रैल 2019 गुरुवार, 20 अप्रैल 2019 शनिवार, 22 अप्रैल 2019 सोमवार, 23 अप्रैल 2019 मंगलवार, 27 अप्रैल 2019 शनिवार, 29 अप्रैल 2019 सोमवार, 30 अप्रैल 2019 मंगलवार.

इस दिन जन्म लेने वाले बच्चो में होता है काली शक्तियों का वास, बनते हैं अपराधी

इस वजह से पत्नी को कहा जाता है वामंगी

केवल 3 महीने करना होगा इस मंत्र का जाप, मिल जाएगा कुबेर का खजाना

 

Related News