भारतीय बाजार में Aprilia Storm 125 लॉन्च हो गई है. Aprilia ने अपनी इस स्कूटर की एक्स-शोरूम कीमत 65,000 रुपये रखी है. कंपनी की तरफ से जारी की गई फोटो को देखा जाए, तो Aprilia Storm 125 के दोनों तरफ ड्रम ब्रेक्स दिए गए हैं. Storm 125 को सबसे पहले Auto Expo 2018 में पेश किया गया है. हालांकि, इसके प्रोडक्शन मॉडल में कई बदलाव किए गए हैं. Storm 125 की कीमत SR125 के मुकाबले 8,000 कम है. बता दें कि SR125 की दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 72,920 रुपये है. Storm 125 में 12-इंच के पहिए दिए गए हैं, लेकिन इसका डिजाइन 10-इंच पहिए वाले Vespa से काफी मिलता जुलता है. Aprilia की SR सीरीज से बिल्कुल ही अलग ऐसे में होने वाली है. इस साल से सिर्फ इलेक्ट्रिक टू-वीलर्स की ही होगी बिक्री ड्रम ब्रेक्स इसके पहियों में दिए गए हैं. इसके अलावा इसमें सुरक्षा के लिए CBS फीचर भी शामिल किया गया है. हालांकि, इसके बारे में अभी कोई भी जानकारी नहीं है कि कंपनी इसके फ्रंट डिस्क ब्रेक वाले मॉडल को ऑफर करेगी या नहीं. इस प्रोडक्शन स्कूटर में कुछ छोटे-बड़े बदलाव किए गए हैं. इसमें ग्रैब हैंडल दिया गया है, जो पहले नहीं था. इसके अलावा इसमें लाल रंग की जगह सफेद रंग का Aprilia logo दिया गया है. Aprilia ने कॉस्ट कटिंग के लिए कई बदलाव किए हैं. बोल्ड ग्राफिक्स इसमें दिया गया है. भारतीय ग्राहक इन तीनो स्टाइलिश बाइकों मे से किसे करते है सबसे अधिक पंसद प्राप्त जानकारी के अनुसार पावर के लिए SR 125 जैसा ही सिंगल-सिलिंडर, 3-वाल्व एयर-कूल्ड यूनिट दिया गया है. बता दें कि SR का इंजन 7,250 आरपीएम पर 9.5hp की मैक्सिमम पावर और 6,250 आरपीएम पर 9.8Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है. Aprilia Storm 125 का भारतीय बाजार में TVS Ntorq 125 और Honda Grazia जैसे स्कूटर्स से होगा. बता दें कि TVS Ntorq 125 के ड्रम ब्रेक वेरिएंट की दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 58, 252 रुपये है. वहीं, दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 60,723 रुपये Honda Grazia के ड्रम ब्रेक वेरिएंट की है. bajaj urbanite राइडिंग के समय हुई स्पॉट, ये हो सकते है संभावित फीचर Pep Plus के अलावा ये स्कूटर है आपस में कितनी सस्ती, जानिए सरकार वाहन को लेकर करने वाली है इस एक्ट में बड़ा बदलाव