हाल ही में ख़बर आई थी कि इटली की प्रमख दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी अप्रिलिया भारतीय बाजार में जल्द ही एक इलेक्ट्रिक स्कूटर लेन वाली है. वहीं इससे पहले ख़बर आ रही है कि कंपनी अपनी नई बाइक Aprilia STX 150 को लांच करने की तैयारी में है. हाल ही में यह बाइक टेस्टिंग के दौरान स्पॉट हुई है. अतः जल्द ही यह बाइक कंपनी पेश भी कर देगी. आपको यह भी बता दें कि अभी यह जानकारी नहीं है कि इसे कंपनी भारतीय बाजार में पेश करेगी या नहीं. फ़िलहाल इटली की यह कंपनी अपने प्रोडक्ट पोर्टफोलिया को मजबूत करने में लगी हुई है. इसे पहले डीलर्स ने इसे गोवा में भी प्रदर्शित किया था. भारतीय बाजार में अपनी साख बनाने में लगी इस कंपनी की गाड़ियों को सिंगापूर और न्यूजीलैंड जैसे देशों में भी बखूबी पसंद किया जाता है. फ़िलहाल इस बात की कोई जानकारी नहीं है कि इस बाइक को कब लांच किया जाएगा. खास बात यह है कि इस नई बाइक में एक सिंपल कम्यूटर डिजाइन दिया गया है. खा जा रहा है कि इसमें शार्प हेडलाइट, एनालॉग, शानदार फ्यूल टैंक को शामिल किया है. फ़िलहाल इसकी कीमत को लेकर किसी भी प्रकार की जानकारी सामने नहीं आई है. बजाज की इस धाकड़ बाइक की बुकिंग शुरू, अगले माह देगी दस्तक Yamaha ने लॉन्च किया FZ25 और Fazer 25 का शानदार ABS वर्जन Ducati ने किया बेहद चौंकाने वाला खुलासा, लाएगी अब इलेक्ट्रिक बाइक हौंडा की इस धाँसू बाइक की बुकिंग शुरू, फरवरी में इन फीचर्स के साथ देगी दस्तक