Aquos R जापान में हुआ लॉन्च

शार्प ने अपने नए फ्लैगशिप स्मार्टफोन जपान में लॉन्च कर दिया है. इस Aquos R नाम के स्मार्टफोन को AI असिस्टेंट के साथ उतारा है. लेकिन अभी इसकी कीमत के बारे में कोई जानकारी नहीं है. इस स्मार्टफोन को ग्लास बॉडी और मेटालिक एज के साथ पेश किया है

इसके फीचर्स की बात करे तो इसमें Aquos R में 5.3-इंच क्वाडएसडी डिसप्ले है इसकी स्क्रीन रेजोल्युशन (1440×2560) पिक्सल है. इसमें 4GB रैम और 64GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है,

वही इसके कैमरे की बात करे तो इसमें 22.6-मेगापिक्सल का रियर कैमरा अौर 16.3-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है. इसमें 3,160एमएएच की बैटरी है. इसमें कनेक्टिविटी के लिए 4G, वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.0, जीपीएस और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट भी मौजूद है.

चीनी कंपनी ने OnePlus का 3T, 5 में Oneplus 4 कहाँ गया ?

अब जल्द ही बाजार में होंगे फीचर फोन 'ऐप और 4जी सपोर्ट नेटवर्क' के साथ

निसान इस साल लांच करेगी अपनी X-ट्रेल हाइब्रिड कार,जानें कीमत

Related News