ARA FC ने वाईडब्ल्यूसी को मैच में दी करारी मात, IWAL 2022 के लिए किया क्वालीफाई

ARA एफसी ने मौजूदा इंडियन वुमेंस लीग (आईडब्ल्यूएल) क्वालीफायर में अपना विजयी अभियान जारी रखते हुए अंतिम मैच में YWC को 4-3 से मात देकर मुख्य प्रतियोगिता के लिए क्वालीफाई करने में कामयाब हो चुकी है। आईडब्ल्यूएल का आयोजन 15 अप्रैल से किया जानें वाला है। 

ARA एफसी ने क्वालीफायर में अपने तीनों मुकाबले जीतकर 9 अंक जुटा चुके है। वाईडब्ल्यूसी ने 3 मैच में छह अंक प्राप्त कर लिए है। ARA एफसी को श्रेया ओझा ने नौवें और 16वें मिनट में गोल दागकर बढ़त दिलाई लेकिन 27वें मिनट में सलाम रिनारॉय देवी ने स्कोर 1-2 कर चुके है। 

दूसरे हाफ में होइनेहात ने मणिपुर की टीम के लिए 53वें मिनट में गोल दागकर स्कोर बराबर कर चुके है। गुजरात की टीम ने 68वें मिनट में अंजू के गोल से फिर बढ़त बनाने में कामयाब हो चुके है लेकिन रेमी थोकचोम ने स्कोर 3-3 कर दिया। किरन ने हालांकि अंतिम लम्हों में गोल दागकर ARA की 4-3 से जीत सुनिश्चित की।

मैक्सवेल की वापसी से RCB की ताकत बढ़ी, लेकिन राजस्थान के खिलाफ नहीं मिलेगा कोई फायदा

IPL 2022: राजस्थान के सामने आज बैंगलोर की चुनौती, क्या जीत की हैट्रिक लगा पाएगी RR ?

IPL 2022: हैदराबाद की हार से पहले ही लटक गया काव्य मारन का चेहरा, फैंस बोले- या तो SRH मैच जीते, या फिर...

 

Related News