कभी कभी हम रात को देर तक जागते है.जिसके कारन हमे खाने खाने के बाद भी भूख लगने लगती है.वैसे तो रात को खाना गलत नहीं है लेकिन अगर आप टाइम पर खाना खाएं तो आपको रात को बार-बार भूख नहीं लगेगी. जो लोग रात को अधिक स्नैक्स खाते हैं उनका वजन भी बहुत तेजी से बढ़ता है. रात के समय स्नैक्स खाना आपकी सेहत के लिए हानिकारक साबित हो सकता है. आज हम आपको बताते हैं कि कैसे आप रात के समय स्नैक्स खाने की आदत से छुटकारा पा सकते हैं. 1-सबसे पहले तो नाश्ता अच्छी तरह से करें. अपने ब्रेकफास्ट में पौष्टिक आहार शामिल करें. 2-अगर आप नाश्ता अच्छी तरह से नहीं करते तो आपको बार-बार भूख लगती है जिस कारण आप कुछ भी उल्टा खाते रहते हैं. 3-रात में सही से डिनर करें. खाने के बाद थोड़ी सी सैर जरूर करें. अगर आप बिना खाएं सोते है तो आपको रात को भूख लगती लेकिन तब आप अच्छी तरह से नहीं खाते. 4-खाने के शौकीन लोगों का अक्सर ज्यादातर ध्यान खाने की चीजों पर रहता है. एेसे में खुद को व्यस्त रखें और ज्यादा खाने से परहेज करें. 5-अगर आपकी रात को खाने की आदत नहीं जाती तो रात में हल्का ही खाएं. हाई कैलोरी वाली कुकीज न खाएं. सेहत के लिए फायदेमंद है फूलगोभी के पत्तो का रस लहसुन के तेल से पाए जोड़ो के दर्द से आराम इस फल से रखे अपने हार्ट को हेल्थी