यदि आप कोई छोटी हैचबैक कार खरीदने के बारें में सोच रहे है और आपका बजट है 7 से 8 लाख रूपए के करीब तो हुंडई आई20 (Hyundai i20) हो सकती है आपके लिए एक बढ़िया ऑप्शन है. किसी भी कार के बाजार में कई वेरिएंट उपलब्ध होते हैं और उनका मूल्य भी उसी के आधार पर अलग-अलग होती है. हुंडई की i20 भी ऐसे ही कई वेरिएंट में पेश की जा रही है. वेरिएंट के मुताबिक इसका मूल्य लगभग 7 लाख रुपये से 11 लाख रुपये के मध्य है. इसलिए आज हम आपको बताने जा रहे हैं इसके सभी वेरिएंट की कीमतों के बारे में, जिससे आप अपने बजट के मुताबिक बेहतर वेरिएंट चुन सकें. ये हैं Hyundai i20 के सभी वेरिएंट की प्राइस:- 1.2 लीटर कप्पा पेट्रोल 5- स्पीड मैनुअल 1.2 मैग्ना (1.2 l Kappa Petrol 5-Speed Manual 1.2 Magna) का मूल्य 703,000 रुपये है. 1.2 लीटर कप्पा पेट्रोल 5- स्पीड मैनुअल 1.2 स्पोर्ट्स (1.2 l Kappa Petrol 5-Speed Manual 1.2 Sportz) का मूल्य 793,000 रुपये है. 1.2 लीटर कप्पा पेट्रोल 5- स्पीड मैनुअल 1.2 स्पोर्ट्स डीटी (1.2 l Kappa Petrol 5-Speed Manual 1.2 Sportz DT) का मूल्य 808,000 रुपये है. 1.2 लीटर कप्पा पेट्रोल 5- स्पीड मैनुअल 1.2 अस्ता (1.2 l Kappa Petrol 5-Speed Manual 1.2 Asta) का मूल्य 880,500 रुपये है. 1.0 लीटर टर्बो जीडीआई पेट्रोल आईएमटी 1.0 टी स्पोर्ट्स आईएमटी (1.0 l Turbo GDi Petrol IMT 1.0T Sportz iMT) का मूल्य 883,600 रुपये है. 1.2 लीटर कप्पा पेट्रोल IVT 1.2 स्पोर्ट्स आइवीटी (1.2 l Kappa Petrol IVT 1.2 Sportz IVT) का मूल्य 895,000 रुपये है. 1.2 लीटर कप्पा पेट्रोल 5-स्पीड मैनुअल 1.2 अस्ता (ओ) (1.2 l Kappa Petrol 5-Speed Manual 1.2 Asta(O) का मूल्य 954,500 रुपये है. 1.2 लीटर कप्पा पेट्रोल 5- स्पीड मैनुअल 1.2 अस्ता (ओ) डीटी (1.2 l Kappa Petrol 5-Speed Manual 1.2 Asta(O) DT) का मूल्य 969,500 रुपये है. 1.0 लीटर कप्पा पेट्रोल DCT 1.0 टी स्पोर्ट्स SCT (1.0 l Kappa Petrol DCT 1.0T Sportz DCT) का मूल्य 981,000 रुपये है. 1.0 लीटर टर्बो जीडीआई पेट्रोल आईएमटी 1.0 टी अस्ता आईएमटी (1.0 l Turbo GDi Petrol IMT 1.0T Asta iMT) का मूल्य 1,005,000 रुपये है. 1.0 लीटर टर्बो जीडीआई पेट्रोल आईएमटी 1.0 टी अस्ता आईएमटी डीटी (1.0 l Turbo GDi Petrol IMT 1.0T Asta iMT DT) का मूल्य 1,020,000 रुपये है. इंडियन बाजार में दस्तक दे चुकीं है ये दो दमदार स्कूटर भारतीय ऑटो उद्योग में हो रही बढ़ोतरी 5 लाख दिए बगैर नहीं होगा दुर्गा पूजा और रामलीला का आयोजन.., दिल्ली में नया आदेश जारी