राजस्थान का निर्माण किस तिथी को हुआ - 1 नवम्बर, 1956 वाल्मिकी ने राजस्थान के भू-भाग को क्या नाम दिया था - मरुकान्तार कर्नल जेम्स टॉड द्वारा राजस्थान के इस क्षेत्र के लिए प्रारंभ में क्या नाम प्रयुक्त किया गया - रायथान जॉर्ज थॅमस द्वारा सन् 1800 ई. में राजस्थान के लिए क्या नाम दिया गया - राजपूताना ‘राजस्थान’ शब्द का प्राचीनतम प्रयोग किस ग्रन्थ/ शिलालेख में हुआ है - मुहणोत नैणसी की ख्यात स्वतंत्रता के पश्चात विधिवत रूप से हमारे प्रदेश (राजस्थान) का नाम ‘राजस्थान’ कब किया गया - 26 जनवरी, 1950 स्वतंत्रता के समय राजस्थान में कितनी रियासतें एवं ठिकाने थै - 19 रियासतें, तीन ठिकाने एवं अजमेर, मेरवाड़ा का केन्द्र शासित प्रदेश सिरोही रियासत का आबू-दिलवाड़ा क्षेत्र राजस्थान गठन के कौनसे चरण में शामिल हुआ - सप्तम चरण सिरोही रियासत का अधिकांश भाग राजस्थान गठन के छठे चरण में शामिल किया गया । इसके राजस्थान में षामिल करने की स्वीकृती की तिथि थी - जनवरी, 1950 बीकानेर रियासत को राजस्थान में कब शामिल किया गया. - 30 मार्च, 1949 किशनगढ़ रियासत का राजस्थान में विलय कब हुआ - 25 मार्च, 1948 25 मार्च, 1948 को राजस्थान गठन के द्वितीय चरण में निम्न में से शामिल होने वाली देशी रियासत थी - कोटा स्वतंत्रता के समय अजमेेर-मेरवाड़ा क्षेत्र पर किनका शासन थ ि- अंग्रेज सरकार प्राचीन ताम्रवती नगरी को वर्तमान में कहा जाता है - आहड़ प्रचीनकाल में यौद्धेय क्षेत्र कहलाता था - हनुमानगढ़-गंगानगर व आसपास का क्षेत्र बावड़ियों का शहर के नाम से प्रसिद्व शहर है - बॅूदी ‘पीले पत्थरों का शहर’ उपनाम से राज्य का कौनस नगर प्रसिद्ध है - जैसलमेर धौलपुर रियासत पर किनका शासन था - जाट वंश सिसोदिया वंश का शासन निम्न में से किस रियासत पर था - प्रतापगढ़ अहिच्छत्रपुर का वर्तमान में नाम है - नागौर राजस्थान के किस नगर के सम्बन्ध में कहा जाता है कि केवल पत्थर की ऑंगें ही आपको वहॉ ले जा सकती है - जैसलमेर राव चंद्रसेन को कहा जाता है - मारवाड़ का प्रताप उत्तराखण्ड में जड़ी- बूटी शोध संस्थान स्थित है? कुमाऊँ विश्विद्यालय का स्थापना वर्ष था? UKPSC की तैयारी करने वालों के ये रहे खास प्रश्न