SUVs कार को पसंद करने वालों का आंकड़ा निरंतर बढ़ती चली जा रही है जिसकी सबसे बड़ी वजह है SUV के शानदार फीचर, स्मूथ और आरामदायक ड्राइविंग. जिससे सैकड़ों किलोमीटर और घंटों कार चलाने के उपरांत भी बहुत अधिक थकान महसूस नहीं होती. Maruti New Brezza 6AT: मारुती ब्रेज़्ज़ा को भी लोगों ने वैसे ही पसंद किया जैसे मारुती की बाकी कार को पसंद भी किया जा रहा है, जिसका एक्स-शो रूम मूल्य 10.96 लाख रुपये है. किसी को पसंद आने की लिए ब्रेज़्ज़ा का लुक ही बहुत है. इंजन के बारें में बात की जाए तो इस कार में 1.5L K15C पेट्रोल इंजन है जो डुअल VVT और डुअलजेट टेक्नोलॉजी पर आधारित है, यह इंजन 103 bhp की अधिकतम पावर और 136.8 Nm का टॉर्क जनरेट कर रहे है. इसमें मैन्युअल और ऑटोमैटिक 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर भी मौजूद है. Renault Kiger CVT: Renault Kiger CVT 9.82 लाख (एक्स-शोरूम) कीमत से शुरू होने वाली एक अच्छी कॉम्पैक्ट SUV है जो लोगों को बहुत पसंद आने लगी है. सेफ्टी को ध्यान में रखते हुए इस कार में डुअल एयरबैग्स, ABS-EBD, कॉर्नरिंग फंक्शन, फ्रंट फॉग लैंप्स, रिवर्स कार पार्किंग कैमरा जैसे फीचर्स भी दिए जा रहे है. Renault Kiger CVT 1.0 लीटर पेट्रोल इंजन 72 PS की अधिकतम पावर के साथ 96 Nm का टॉर्क जेनरेट करने का काम कर रहा है. वहीँ इसका दूसरा इंजन 1.0 लीटर टर्बो-पेट्रोल 100 PS की पावर के साथ 160 NM का टॉर्क जेनरेट कर सकता है. ये दोनों इंजन 5-स्पीड मैन्युअल ट्रांसमिशन पर काम करते हैं, इसके आलावा इस कार में CVT गियरबॉक्स भी मौजूद है. क्या आप भी करना चाहते है लंबा सफर तय करना तो ये है आपके लिए बेस्ट विकल्प टोयोटा ने पेश की अपनी अब तक की सबसे बेस्ट कार, जानिए इसकी खासियत ये है अब तक की सबसे बेस्ट कार, जानिए क्या है इनका दाम