जब आप करियर बनाने के लिए किसी न किसी संस्थान का सहारा लेते है तो आप दाखिला लेने से पहले उस संस्थान के बारे में अच्छी तरह जानकारी हासिल करें, वहां के वातावरण, पढ़ाई का स्टेटस, और साथ ही साथ अन्य एक्टिविटी के बारे में जानें. क्योंकि वातावरण का जीवन में बहुत गहरा असर होता है. अब आइए हम आपको एक बेहतर संस्थान से अवगत कराते है. जो आपके करियर के लिए बेहतर होगा. इंस्टीट्यूट का नाम- एरेना एनिमेशन कोरामंगला, बंगलुरु इंस्टीट्यूट का विवरण- एरेना एनिमेशन प्रतिष्ठित संस्थानों में से एक है. इसकी स्थापना साल 2000 में बंगलुरु के कोरामंगला में हुई थी. एपटेक द्वारा मान्यता प्राप्त इस इंस्टीट्यूट में 3D स्टूडियो और लैब की सुविधा मौजूद है. कोर्स का नाम- एरेना एनिमेशन इंटरनेशनल प्रोग्राम (AAIP) कोर्स का विवरण- इस कोर्स के तहत 2D और 3D एनिमेशन की तकनीकि बारीकियों, डिजाइन विजुअलाइजेशन, इमेज मैजिक, डिजिटल स्कल्पटिंग समेत एनिमेशन और मल्टीमीडिया की लेटस्ट तकनीक तथा टूल्स के बारे में बताया जाता है. कोर्स की अवधि- 4 सेमेस्टर- 2 साल योग्यता- 10 2 (आर्ट्स / साइंस/ कॉमर्स) वेबसाइट- www.arenakoramangala.com बैचलर ऑफ लॉ (ऑनर्स) की पढ़ाई के लिए एक ऐसा संस्थान ग्राफिक्स और वेब डिजाइन में आप भी बनाएं अपना करियर 12वीं के बाद या अभी भी आप कुछ नई तकनीकी में काम करना चाहते है तो - करें ये कोर्स न्यूट्रिशन साइंस की बढ़ रही है मांग, जानें करियर बनाने के लिए बेहतर संस्थान