लखनऊ: दुनियाभर के देशों को भारत की विदेश नीति लगातार अपनी तरफ आकर्षित कर रही है। इसी क्रम में अर्जेंटीना के राजदूत ह्यूगो जेवियर गोब्बी ने गुरुवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ के साथ मुलाकात की। हालाँकि, इसे शिष्‍टाचार भेंट बताया गया है। मुलाकात के दौरान राजदूत गोब्बी ने सीएम योगी के नेतृत्व में राज्य के हर क्षेत्र में हो रहे सकारात्मक परिवर्तनों और सर्वसमावेशी विकास नीतियों की तारीफ की। उन्होंने राज्य की औद्योगिक नीति को निवेशकों के लिए उत्साहवर्धक बताते हुए कहा है कि अर्जेंटीना, यूपी के कृषि एवं व्यापार के क्षेत्र में सहयोग के लिए उत्सुक है। उन्होंने सीएम योगी को बताया कि अक्टूबर के तीसरे हफ्ते में अर्जेंटीना के व्यापार एवं कृषि के शासकीय प्रतिनिधि राज्य के दौरे पर आएंगे। वहीं, सीएम योगी ने कहा कि राज्य में कृषि, एग्रो टेक्नोलॉजी, एग्रो लॉजिस्टिक, एग्रो पैकेजिंग के क्षेत्र में नीतिगत कोशिशें की जा रही है। इस क्षेत्र में विकास की असीम संभावनाएं है, जिसमें अर्जेंटीना हमारा अच्छा सहयोगी बन सकता है। राजदूत गोब्बी ने यूपी के इन्वेस्टर्स समिट आयोजन को अर्जेंटीना के निवेशकों के लिए बेहतरीन अवसर करार दिया। Koo App #UPCM @myogiadityanath से अर्जेंटीना के राजदूत Shri Hugo Javier Gobbi एवं द्वितीय सचिव Shri Tomas Vera Ziccardi ने शिष्टाचार भेंट की। View attached media content - Chief Minister Office, Uttar Pradesh (@CMOfficeUP) 29 Sep 2022 इसके साथ ही गोब्बी ने राज्य में महिला सुरक्षा, सम्मान और स्वावलंबन की दिशा में मुख्यमंत्री की अगुवाई में किए जा रहे प्रयासों की प्रशंसा की। उन्होंने फुटबॉल खिलाड़ियों की ट्रेनिंग के लिए अर्जेंटीना के प्रशिक्षकों के सहयोग का प्रस्ताव रखा। कांग्रेस अध्यक्ष चुनाव: दिग्गी राजा पीछे हटे, गांधी परिवार के वफादार खड़गे का रास्ता साफ आज कर्नाटक में प्रवेश कर रही भारत जोड़ो यात्रा, पोस्टर फाड़ने पर चल रहा विवाद किस मामले में गिरफ्तार होंगे राघव चड्ढा ? केजरीवाल को अभी से लगने लगा डर