पैगम्बर पर बवाल: भारत सरकार ने मुस्लिम संगठन OIC को घेरा, कहा- आपका एजेंडा विभाजनकारी

नई दिल्ली: पैगंबर मोहम्मद पर जारी बयानबाजी के मामले में भारत सरकार ने ऑर्गेनाइजेशन ऑफ इस्लामिक को-ऑपरेशन (OIC) के बयान पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है। विदेश मंत्रालय ने OIC सचिवालय के बयानों की निंदा करते हुए साथ ही धर्मों के प्रति सम्मान दिखाने की सलाह दी है। दरअसल, भाजपा प्रवक्ता नुपूर शर्मा के बयान के बाद बखेड़ा खड़ा हो गया था। कई खाड़ी देशों ने पैगंबर मोहम्मद को लेकर की गई टिप्पणी पर आपत्ति जताई थी। हालांकि, भाजपा ने नूपुर शर्मा पर कार्रवाई करते हुए उन्हें निलंबित कर दिया है।

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने OIC को जवाब देते हुए कहा है कि, 'हमने ऑर्गेनाइजेशन ऑफ इस्लामिक को-ऑपरेशन की ओर से भारत को लेकर दिए गए बयान देखे हैं। भारत सरकार OIC सचिवालय के गलत और संकीर्ण मानसिकता वाले बयानों को खारिज करती है। भारत सरकार सभी धर्मों को सर्वोच्च सम्मान देती है।' अरिंदम बागची ने आगे कहा कि, 'एक धार्मिक व्यक्तित्व को अपमानित करते हुए आपत्तिजनक ट्वीट और बयान कुछ लोगों द्वारा दिए गए थे। ये किसी भी प्रकार से भारत सरकार के विचारों को नहीं दर्शाते हैं। संबंधित निकाय पहले ही इन लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर चुके हैं।'

अरिंदम बागची ने कहा है कि, 'यह दुखद है कि OIC सचिवालय ने एक बार फिर प्रेरित, भ्रमित करने वाली और शरारती टिप्पणी करना पसंद किया है। यह सिर्फ स्वार्थों के इशारे पर चलाए जा रहे विभाजनकारी एजेंडे को प्रदर्शित करता है।' बागची ने आगे कहा कि, 'हम OIC सचिवालय से उसकी सांप्रदायिक दृष्टिकोण को छोड़ने की और सभी धर्मों का सम्मान करने की अपील करते हैं।

दिल्ली: 5 महीने में 2300 सड़क हादसे, 500 लोगों की हुई मौत

दर्दनाक: घर में माचिस से खेलते-खेलते जिन्दा जल गया 3 साल का मासूम

भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा प्रशिक्षण शिविर का आयोजन करेगा

Related News