शतरंज का विम्बलडन बोले जाने वाले टाटा स्टील मास्टर्स शतरंज के 85वें संस्करण में पहली बार तीन खिलाड़ी डी गुकेश, अर्जुन एरिगासी और आर प्रज्ञानन्दा एक साथ खेल रहे है । टूर्नामेंट के सभी 13 राउंड की पेयरिंग आयोजको के द्वारा जारी कर दी गयी है । पहले राउंड में भारत के दो युवा खिलाड़ी अर्जुन और प्रज्ञानंदा आपस में मुक़ाबला खेलने वाले है जबकि गुकेश का सामना विश्व के नंबर खिलाड़ी डिंग लीरेन से होने वाला है । अन्य मुकाबलों मे वर्ल्ड चैम्पियन नॉर्वे के मेगनस कार्लसन USA के लेवोन अरोनियन से ,यूएसए के फबियानों करूआना नीदरलैंड के अनीश गिरि से ,नीदरलैंड के जॉर्डन फॉरेस्ट USA के वेसली सो से , ईरान के परहम मघसूदलू जर्मनी के विन्सेंट केमर से पहले राउंड मे मुक़ाबला खेलने वाले है। चैलेंजर वर्ग में वैशाली आर का सामना नीदरलैंड के थॉमस बीर्ड्सेन से तो अधिबन भास्करन का सामना ईरान के अमीन तबातबाई से होने वाला है। प्रतियोगिता में सभी खिलाड़ी राउंड रॉबिन आधार पर 13 राउंड खेलने वाले है। इंडिया के पेंटाला हरीकृष्णा और विदित गुजराती नें सर्बिया के नोवी बोर क्लब से खेलते हुए नीदरलैंड के अमेवों अपेलडोर्न क्लब को 5.5-1.5 पर जीत दिलाने में मुख्य भूमिका को अदा किया है , हरीकृष्णा नें पहले बोर्ड पर खेलते हुए निको ज्वीर्स को मात दी तो दूसरे बोर्ड पर विदित नें वान डेफ्ट मेरजिन को हरा दिया है। वहीं इंडिया के अर्जुन एरिगासी और निहाल सरीन नें स्लोवेनिया के ताजफ़ून क्लब से खेलते हुए जर्मनी के बर्लिन क्लब पर 6-0 की जीत भी दिलवा दी है। अर्जुन नें पहले बोर्ड पर आबेल डेनेस को मात दी तो दूसरे बोर्ड पर निहाल नें डेनियल क्रिस्टोफेरिस को हार का स्वाद चखाया । यह पहला मौका है जब इंडिया के 6 खिलाड़ी इस प्रतिष्ठित क्लब प्रतियोगिता का एक साथ हिस्सा बने है । 50 टीमों के बीच यह 7 राउंड में प्रतियोगिता पूरी की जाने वाली है। पेरिस ओलंपिक में स्थान बनाने पर टिकी इस खिलाड़ी की नजरें, लक्ष्य सेन बोले- ‘स्पीड' और ‘वैरिएशन' पर..." Hockey WC 2023 में स्पेन ने वेल्स को इतने गोल से दी मात ODI वर्ल्ड कप भी नहीं खेल पाएंगे ऋषभ पंत ? देखें ताजा हेल्थ अपडेट